जमशेदपुर (ब्यूरो) : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शेन इंटरनेशनल स्कूल की ओर से आज इंटर हाउस तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन अविनाश कुमार सिंह, डायरेक्टर संजय सिंह, प्रो वाइस चेयरमैन श्रीमती ज्योति सिंह सहित श्रीमती निकिता मेहता, सुमन झुनझुनवाला, गर्विता टांक और रोटरी क्लब की कार्यकारी अध्यक्ष अल्पना पारेख ने दीप प्रज्वलित कर एवं बैलून उड़ाकर की।

पेगासस हाउस उपविजेता

प्रतियोगिता में स्कूल के ग्रिफिन हाउस ने विजेता का खिताब हासिल किया और पेगासस हाउस उप विजेता बना। बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ तैराक का खिताब शौर्या श्री को हासिल हुआ जबकि बालक वर्ग में मनीष महतो सर्वश्रेष्ठ तैराक बने। अपने संबोधन में स्कूल के चेयरमैन अविनाश सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि तैराकी महज एक खेल नहीं है, बल्कि इससे हमें शारीरिक और मानसिक मजबूती मिलती है।

संपूर्ण विकास पर जोर

उन्होंने स्कूल में शैक्षिक क्रियाकलापों के साथ-साथ छात्रों के संपूर्ण विकास पर जोर दिया तथा विजेताओं के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। ओवरऑल विजेता ग्रिफिन हाउस ने 30 अंकों के साथ तथा 25 अंकों के साथ पेगासस हाउस ने रनर अप ट्रॉफी प्राप्त की। प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा भल्ला, उपप्रधानाचार्य श्रीमती केया अदक, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती सिमरन सग्गू ने किया।