CHAIBASA: चाईबासा गौशाला को सरायकेलावासी अपनी ही गौशाला मानते हैं। क्योंकि गौमाता का दूध, मूत्र व गोबर सभी पूरी तरह से शुद्ध व उपयुक्त माना है। हमारे ¨हदू समाज में कोई भी पूजा हो तो गौमाता के दूध की मांग पहले होती है। इसलिए गौमाता को सभी पूजन करना चाहिए। यह बात सोमवार को श्री चाईबासा गौशाला के 119वां दो दिवसीय एतिहासिक गोपाष्टमी मेले का शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि सरायकेला में गौशाला नहीं है। श्री चाईबासा गौशाला समिति के सचिव सह उद्योगपति एवं समाजसेवी बनवारी लाल नेवटिया ने कहा कि वर्ष 1901 में स्थापित श्री चाईबासा गौशाला आप सभी गौ भक्तों के सहयोग से 119वां वर्ष का सफर सफलता पूवर्क गौमाता की सेवा में पूरा कर लिया है। कहा कि वर्तमान समय में 510 गौ वंश है जिनमें से 74 गौ वंश ही दुधरू हैं। गौशाला में गौ वंश की सेवा एवं पालन-पोषण के लिए लगभग 50 गौ सेवक दिन-रात कार्यरत रहते हैं। गौशाला की आय के सिमित संसाधनों एवं गौ भक्तों के द्वारा दान स्वरूप दी जाने वाली सहयोग राशि के बावजूद भी चाईबासा गौशाला को प्रति माह 1.50 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है।
तीन योजनाएं शुरू
गौशाला को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए गौशाला कमेटी द्वारा इस वर्ष अभिनव प्रयोग करते हुए तीन योजनाओं को प्रारंभ किया गया हैं। गौशाला परिसर में तुलादान प्रारंभ की गयी जो कि अभूतपूर्व सफल रही। गौशाला की गायों को च्च्छुक गौ भक्तों को गोद दिया जाय। कहा कि 14 व 15 जनवरी 2020 को गौ सेवा दान दिवस के रूप में स्थानीय शंभू मंदिर में तुलादान का कार्यक्रम चाईबासा गौशाला कमेटी की ओर से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में गौ सेवा भक्तों को पौधा व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को अध्यक्ष मदन मोहन दरीपा, उद्योगपति सह समाजसेवी नंदलाल रूंगटा, राज कुमार शाह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संजय चौबे ने किया। धन्यवाद ज्ञापन ललित शर्मा ने किया। मौके पर चाईबासा चैंबर अध्यक्ष नितिन प्रकाश, मधुसूदन अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, सिद्ध गोपाल गोयल, निरंजन गोयल, प्रभात दोदराजका, गुरमुख सिंह खोखर, सुशील कुमार चौबे, इंदर पसारी, महेश गोयल, अनिल मुरारका, अशोक विजयवर्गी, दिलीप शर्मा आदि उपस्थित थे।
नवनिर्मित गीर गाय घर का उद्घाटन
श्री चाईबासा गौशाला मेले के शुभारंभ के अवसर पर उद्योगपति सह समाजसेवी राज कुमार शाह की ओर से नवनिर्मित गीर गाय घर का उद्घाटन उद्योगपति सह समाजसेवी नंदलाल रूंगटा व बनवारी लाल नेवटिया ने फीता खोलकर किया। इस मौके पर गीर गायों को गुड़ खिलाकर आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व पंडित ने विधि-विधान से मंचोच्चार किया। बता दें कि राज कुमार शाह की ओर से 7 गीर गाय व शिवरतन चिरानियां की ओर से दो गीर गाय चाईबासा गौशाला को दान स्वरूप दिया गया है। गीर गाय घर पूरी तरह से व्यवस्थित ढंग से निर्माण किया गया है। गायों को ठंड हो या गर्मी किसी मौसम में दिक्कत नहीं होगी।
आज मेले में उमड़ेगी भीड़
सोमवार की शाम जैसे ही श्री चाईबासा गौशाला मेले का शुभारंभ हुआ वैसे ही देर शाम को लोगों का आना जाना शुरू हो गया। मेले में मुख्य रूप से खाजा व गन्ना आकर्षण का केंद्र रहता है। जो भी मेला जाता है वह खाजा व गन्ना जरूर लाता है। मेले में लगभग 400 दुकानें लगती है। इसके अलच्वा बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले व मौत कुआं लगता है। मेले के दूसरे दिन यानि मंगलवार की शाम को मेले में तिल रखने की जगह नहीं रहती है। क्योंकि चाईबासा गौशाला मेले में पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां तथा ओडिशा के लोग आकर पूरा मजा लेते हैं।