JAMSHEDPUR: दिल्ली के पेशेवर गोल्फर चिराग कुमार की टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए गोलमुरी गोल्फ कोर्स में चल रहे टाटा ओपेन गोल्फ का प्रो-एम का खिताब अपने नाम कर लिया। कुल 116 का स्कोर करने वाली चिराग की टीम में एमेच्योर गोल्फर नवतेज सिंह, पारितोष गणपति व आदित्य पंचमिया शामिल थे। प्रो-एम मुकाबले में एक टीम में चार गोल्फर होते हैं, जिसमें एक पेशेवर व तीन एमेच्योर गोल्फर को शामिल किया जाता है। प्रो-एम मुकाबले में टाटा ग्रुप व जमशेदपुर के गोल्फरों के साथ-साथ जीव मिल्खा सिंह, ज्योति रंधावा, एसएसपी चौरसिया, गगनजीत भुल्लर, राशिद खान व चिकारंगप्पा जैसे पेशेवर गोल्फर दो-दो हाथ करते दिखे।
मिला सम्मान
गुरुग्राम के दिग्विजय सिंह की नेतृत्व वाली टीम को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। 115 का स्कोर करने वाली इस टीम में प्रशांत जालान, अर्थम जालान व आर्यवीर सिंह जैसे गोल्फर शामिल थे। कर्नल विक्रमजीत सिंह पनाग को लांगेस्ट ड्राइव मारने का सम्मान मिला। उन्होंने यह कारनामा आठवें होल में किया, जब उनका शॉट 315 गज की दूरी पर गिरा। क्लोजेस्ट ऑफ द पिन का खिताब बलकार सिंह ने अपने नाम किया। उन्होंने यह कमाल होल नंबर पांच में किया, जहां उनका टी शॉट होल के नौ फीट व आठ इंच की दूरी पर गिरा। उधर, जीएस बवेजा ने भी क्लोजेस्ट ऑफ द पिन का सम्मान अपने नाम किया। उनका टी शॉट होल के सात फीट व दो इंच की दूरी पर गिरा। रिशद चिनॉय ने सबसे सीधा ड्राइव मारकर सबको चौंकाया। उन्होंने यह कमाल 11वें होल में कर दिखाया, जब उनका शॉट फेयरवे के बीच वाले लाइन मार्किग पर आ गिरा।