जमशेदपुर (ब्यूरो) । साकची स्ट्रेट माइल रोड स्थित पर्ल हाउस स्थित ग्लोबल स्कूल ऑफ टीचर्स में 300 छात्राओं को मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी। जारी बयान में कहा गया है कि ट्रेनिंग के तहत तीन कोर्स नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग (एनटीटी), ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन एवं कम्प्यूटर ट्रेनिंग है। ग्लोबल स्कूल ऑफ टीचर्स झारखंड का पहला प्रैक्टिकल टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है, जहां थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग की भी क्लासेस दी जाती है।

छात्राओं के लिए अवसर

ग्लोबल स्कूल 10वीं और 12वीं पास छात्राओं के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है, जिसमें ट्रेनिंग के साथ विभिन्न स्कूलों और इंस्टीट्यूट में इंटर्नशिप और प्लेसमेंट की सुविधा दी जाएगी। यह कोर्स तीन महीने का होगा, जिसमें प्रतिदिन तीन घंटे की ट्रेनिंग होगी। इसके तहत सुबह और शाम में दो बैच चलाए जाएंगे। छात्रा अपनी सुविधा के अनुसार बैच का चयन कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। ये ट्रेनिंग पूरी तरह से नि:शुल्क है।

बुक्स फीस के लिए दो हजार

छात्रों को केवल सर्टिफिकेट, स्टडी मैटेरियल और बुक्स के शुल्क के तौर पर 2000 रुपए देने हैं। ग्लोबल स्कूल स्किल इंडिया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे सरकारी प्रोग्राम को सपोर्ट करता है। टीचर ट्रेनिंग में क्लासरूम मैनेजमेंट के साथ आर्ट एंड क्राफ्ट, ग्रूमिंग, आईटी ट्रेनिंग, सॉफ्ट स्किल आदि कई प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाएगी ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिस में संपर्क कर सकते है। इसमें रजिस्ट्रेशन पहले आओ और पहले पाओ पर आधारित है।

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को तीन भाग में बांटा गया है। सबसे पहले इसमें ट्रेनिंग दिया जाएगा, दूसरा इंटर्नशिप प्राप्त कराया जाएगा और आखिर जॉब ऑफर किया जाएगा।