JAMSHEDPUR: जादूगोड़ा केन्दाडीह चापड़ी मध्य विद्यालय में आठवीं की छात्रा नैत्रा सोरेन पेड़ से गिर गई। वह लकड़ी काट रही थी। घटना शनिवार की शाम की है। इस घटना में नेत्रा के हाथ व पैर में गंभीर चोट आई है। फिलहाल उसका ट्रीटमेंट एमजीएम हॉस्पिटल में चल रहा है।
ऐसे हुई घटना
परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम को नैत्रा करीब 4 बजे घर से 1 किलोमीटर दूर जंगल में रोज की तरह ही लकड़ी तोड़ने के लिए गयी थी। जब देर रात युवती घर नहीं पहुंची तो घर से उसके चाचा खोजने के लिए जंगल गये। जंगल में नैत्रा महुआ के पेड़ के पास बेहोश गिरी मिली। होश आना पर नैत्रा ने घर वालों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद इलाज के लिए युवती को एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
--------------
विचार गोष्ठी का आयोजन
JAMSHEDPUR: आरटीआई कार्यकर्ता संघ की ओर से रविवार को निर्मल गेस्ट हाउस में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। संघ के मुख्य संयोजक दिल बहादुर की अध्यक्षता में हुई विचार गोष्ठी में आरटीआई कार्यकर्ताओं के अधिकारों की बात की गई। आरटीआई एक्ट के उद्देश्य और आवश्यकता पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में अपर जिला दंडाधिकारी बाल किशुन मुंडा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसएच काजमी, राज्य सूचना आयुक्त पीआर दास, धालभूमगढ़ एसडीओ आलोक कुमार सहित कमलेश कुमार, जयनारायण मुंडा, रुद्रो मुंडा, मुश्ताक अहमद, विष्णु कामत, फुदान मुर्मू, दिनेश महतो सहित तमाम लोग शरीक हुए।
ये हुआ प्रस्ताव पारित
-जन सूचना अधिकार अधिनियम ख्00भ् को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।
-सूचना नहीं देने वाले पदाधिकारियों के लिए दंड का प्रावधान हो।
-शिकायत निवारण का अधिकार राज्य सूचना आयोग को मिले।
-सभी कार्यालयों में जन सूचना पदाधिकारी और अपीलीय अधिकारी का बोर्ड लगे।
आरटीआई कार्यकर्ताओं को सुरक्षा प्रदान की जाय, पचास लाख रुपए की बीमा की सुविधा हो।
झारखंड में लोकायुक्त को प्रभावी बनाया जाए।
निजी क्षेत्रों को भी आरटीआई एक्ट के दायरे में लाया जाए।