जमशेदपुर (ब्यूरो): कदमा के रामनगर स्थित बसंत विहार फ्लैट में आज सुबह गैस सिलिंडर फटने से हुई आगजनी में एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घटना आज सुबह करीब 9.30 बजे की है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घंटों तक ऊपरी तल्ले में लोग फंसे रहे, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद वहां से निकाला जा सका।

मची अफरा-तफरी

बताते हैं घटना स्थल पर दो अतिरिक्त सिलिंडर पड़े थे, जिससे आग ने भयावह रूप ले लिया। आग लगने और सिलिंडर फटने से चौथी मंजिल में रह रही महिला की मौत हो गई। मृतका नीता गुप्ता फ्लैट में रहने वाले ओमप्रकाश गुप्ता की पत्नी थीं। इसके बाद उस मंजिल पर लोग फंसे रहें। विस्फोट और आग के साथ साथ धुआं अधिक रहने के कारण बिल्डिंग के अन्य फ्लैटों में रहने वाले लोग अपनी जान बचाने के लिए के ऊपर और फ्लैट के बाहर भागने लगे। मौके पर जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड के साथ-साथ रेस्क्यू टीम को लगाया जिससे जल्द ही आग पर काबू पाया गया। इधर घायलों को बगल स्थित रामनगर सामुदायिक भवन में ठहराया गया है।

घटना पर दुख जताया

मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा कदमा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह पहुंचे और फायर ब्रिगेड के साथ-साथ जिला प्रशासन एवं जुस्को प्रबंधन को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह कदमा पहुंचे और घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा की गैस गोदाम से लेकर कंज्यूमर के घर के बीच खुलेआम गैस कटिंग का काम चलता है, जिसके कारण गैस का सील, वाशर, नॉब आदि क्षतिग्रस्त हो जाता है, जिससे आए दिन ऐसी घटना घटती रहती है, और लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।