जमशेदपुर (ब्यूरो): शहर की सामाजिक संस्था भायली महिला मंडल सोनारी द्वारा सोनारी स्थित राजस्थान भवन में धूमधाम से गणगौर सिंधारा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पारंपरिक वेशभूषा के साथ शामिल मारवाड़ी समाज की महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन समाज की वरिष्ठ महिलाओं एवं संस्था की सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। मौके पर समाज की चार वरिष्ठ महिलाओं मैना अग्रवाल, विमला वर्मा, पद्मा देवी, मीरा देवी को वरिष्ठ श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संस्था की अध्यक्ष कविता अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

नृत्य से बांधा समां

स्थानीय कलाकार महाबीर अग्रवाल एंड टीम द्वारा प्रस्तुत रंगारंग पारंपरिक नृत्य एवं संगीत पर महिलाएं जमकर थिरकी। महाबीर अग्रवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ म्हारा प्यारा रे गजानन आईज्यो गणेश वंदना से करते हुए ढेर सारी खुशियां लाए गणगौर का त्योहार का संदेश दिया। उन्होंने आंगणिये मे उड़े रे गुलाल, पल्लो लटके, ढोला ढोल मंजीरा बाजे रे, बन्ना रे बागा मे झुला घाल्या जैसे गीत प्रस्तुत किये। महोत्सव में ब्यावली गणगौर, राजस्थानी वेशभूषा, लोक गीत में नृत्य प्रस्तुत करनेवाली सभी बच्चों एवं महिलाओं को पुरस्कार दिया गया। बानी, हर्षा, प्राची, अमृता, श्रृति की टीम ने एक से बढक़र एक राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा।

महिलाओं ने की कामना

इस अवसर पर कुंवारी कन्याओं ने अच्छे वर और विवाहिताओं ने अखंड सुहाग की कामना की। लजीज व्यंजनों का भी सभी ने लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में सोनारी के अलावा कदमा, आदित्यपुर, टुईलाडुंगरी, साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई की महिलाएं भी शामिल होकर सिंधारा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भायली महिला मण्डल की सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इनकी रही मौजूदगी

महोत्सव में अतिथि के रूप मे समाजसेवी अशोक भालोटिया, निर्मल काबरा, अरुण बांकरेवाल, उमेश शाह, ओमप्रकाश रिंगसिया, अशोक मोदी, राजेश पसारी, गगन रूस्तगी, भरत भूषण अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, लखन अग्रवाल, ललित डांगा, महेश अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, शंभू खन्ना, राजू मोदी, नरेश मोदी, पवन अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, मधु बाकरेवाल, बीना अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, संगीता मित्तल, पायल रुस्तगी, सुनीता पसारी, लक्ष्मी चौधरी, आस्था अग्रवाल आदि उपस्थित थीं।