जमशेदपुर (ब्यूरो)। केएसएमएस के पूर्व छात्रों ने रोटरी क्लब दलमा शाखा के साथ मिलकर प्रोजेक्ट स्कूल के तहत केएसएमएस हिन्दी माध्यम स्कूल के शिक्षकों और छात्रों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 423 बच्चों का स्वास्थ्य और 78 बच्चों की नेत्र जांच की गयी।
प्रतिदिन इक्सरसाइज जरूरी
इसके साथ ही ब़च्चों को चश्मे भी उपलब्ध कराये गये। शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डॉ मन्दरी महावीर साह (एचओडी कार्डियोलॉजी और कार्डियक, टीएमएच) समेत केएसएमएस के अध्यक्ष के पीजी नायर, प्रधानाध्यापिका नंदनी शुक्ला, पूर्व छात्र अध्यक्ष मनीष कुमार चौधरी, रोटरी क्लब दलमा शाखा अध्यक्ष रूपसा दास (पूर्व छात्र) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए प्रतिदिन व्यायाम करना बहुत जरूरी है। स्वास्थ्य जांच शिविर मोदी हेल्थ केयर के योगेश मोदी व निधि मोदी और नेत्र जांच शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय का योगदान रहा। इस शिविर को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक अनुरंजन, पूर्व छात्र कमेटी उपाध्यक्ष वी मुरली मनोहर, सचिव दीपक पुरी, सह सचिव दिनंकृत अग्रवाल, सदस्य अमर मूनका, गोपी कृष्णान, केभीएसएन मूर्ति, रोटरी क्लब सदस्य खुशबू चौधरी, सरस्वती, सुष्मिता चक्रवर्ती, सुमन सरकार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।