JAMSHEDPUR: टाटा स्टील द्वारा संचालित टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ने स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आदेश के बाद संदिग्ध मरीजों के खून के नमूनों की जांच शुरू कर दी है। यहां गैर कर्मचारियों को नमूनों की जांच के लिए 4500 रुपये देने होंगे। जबकि किसी भी तरह का राशन कार्डधारी व टाटा स्टील कर्मचारियों की जांच निश्शुल्क होगी।
शनिवार शाम टेली कांफ्रें¨सग द्वारा टीएमएच के महाप्रबंधक (मेडिकल र्सिवसेज) डॉ। राजन चौधरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल के लैब में प्रतिदिन 40 से 50 नमूनों की जांच करने की क्षमता है। शुक्रवार को सात व शनिवार शाम तक कुल 18 नमूनों की जांच की गई और सभी नेगेटिव पाए गए। वर्तमान में टीएमएच के सीसीयू में 13 व सामान्य वार्ड में चार कोरोना के संदिग्ध मरीज हैं। वहीं, उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों को नई दिल्ली में प्लाज्मा ट्रांसप्लांट किया जा रहा है, लेकिन यह भविष्य में कितना सुरक्षित है, यह शोध का विषय है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए किसी भी देश का कोई मॉडल बेस्ट नहीं है। सिर्फ इससे सतर्क रहें, शारीरिक दूरी का पालन करें, बार-बार हाथ धोंए व मास्क व ग्लब्स का इस्तेमाल करें। कोरोना कब तक खत्म होगा, इस सवाल पर डॉ। चौधरी ने कहा कि वायरस पूरी सोसाइटी से खत्म होने में छह से 12 माह का समय लग सकता है। वहीं, उन्होंने बताया कि टाटा स्टील की ओर से राज्य सरकार को कई सुरक्षा उपकरण, किट, हाई फ्लो नोजल ऑक्सीजन, एक वेंटीलेटर सहित 50 हजार ग्लबस व मास्क दिए गए हैं।
लोगों को कराना भोजन
टेली कांफ्रें¨सग में टाटा स्टील के सीएसआर चीफ सौरभ रॉय ने बताया कि लाकडाउन में कंपनी प्रबंधन द्वारा जमशेदपुर, क¨लगनगर, झरिया, वेस्ट बोकोरो, नोवामुंडी व जोड़ा में अब तक 14.2 लाख लोगों को दोपहर का भोजन दे चुके हैं। वहीं, कोल्हान व कंपनी क्षेत्र में रहने वाले 20 हजार परिवारों को सूखा राशन दे चुके हैं। पांच लोगों के परिवार के लिए इतना सूखा राशन दिया गया है कि वे 15 दिनों तक आसानी से जीवनयापन कर सकते हैं। इसके अलावा सौरभ ने बताया कि अभी तक वे 90 हजार मास्क वितरित कर चुके हैं। फा-रिश्ता प्रोजेक्ट के तहत नौ राज्यों में 300 स्वयंसेवकों की मदद से 35 सौ लोगों तक पहुंच चुके हैं जो प्रेरक कहानियों द्वारा लोगों का तनाव कर करने में मदद कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य लॉकडाउन अवधि में 10 हजार लोगों तक पहुंचना है। वहीं, उन्होंने बताया कि कोल्हान की 2300 महिलाओं को किचन गार्डेन, मास्क बनाने सहित अन्य काम से जोड़ते हुए उनकी 23 लाख रुपये की आमदनी कराई है। वहीं, सब्जियों की होम डिलीवरी अब जोमेटो के बाद सिविगी में भी शुरू हो गया है। अब तक कंपनी ने 890 आर्डर पर 75 हजार किलोग्राम सब्जियों की होम डिलीवरी की जा चुकी है।