जमशेदपुर (ब्यूरो): मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा एवं स्टील सिटी सुरभि शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 1 और 2 सितंबर को साकची स्थित अग्रसेन भवन में नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का आयोजन प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की संयोजक मनीषा सांघी ने बताया कि यह नि:शुल्क कैंसर जांच दिल्ली के प्रसिद्ध डॉक्टरों के टीम के द्वारा किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली से एक विशेष प्रकार की वैन आ रही है, जिसमें कैंसर से संबंधित सभी प्रकार की जांच की जाएगी।

जागरुक किया जाएगा

उन्होंने जानकारी दी कि इस शिविर में केवल कैंसर की जांच ही नहीं की जाएगी बल्कि लोगों को इस खतरनाक बीमारी के प्रति जागरुक भी किया जाएगा। यह दो दिवसीय शिविर समाजसेवी शंकर सिंघल, राम गोपाल चौधरी, एनएच हिल्स, नव्या डायमंड्स के सहयोग से किया जा रहा है। प्रांत संयोजक मनीषा संघी, स्टील सिटी शाखा के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल और स्टील सिटी सुरभि शाखा की अध्यक्ष कविता अग्रवाल द्वारा इसका पोस्टर लॉंच किया गया। शिविर के लिए 6202144640, 8340311457, 8340699393, 8210063242 पर पंजीकरण कराया जा सकता है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 है।

इनकी रही मौजूदगी

इस मौके पर स्टील सिटी शाखा के कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, संयोजक अनिमेष छपोलिया, पूर्व अध्यक्ष पंकज संघी, सचिन भरतिया, अनुज गुप्ता, योगेश अग्रवाल और स्टील सिटी सुरभि शाखा की सचिव पूजा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पायल अग्रवाल, संयोजक अनिता अग्रवाल उपस्थित थीं।

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने दी बधाई

तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय के फाउंडर डे के अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों ने विद्यालय के फाउंडर डॉक्टर बीडी शर्मा और उनकी पुत्री दुर्गा शर्मा को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दी। मुख्तार आलम खान ने कहा के नीट यूजी में गोविंद विद्यालय की छात्रा कहकशां परवीन एवं अन्य छात्र छात्राओं ने अलग अलग क्षेत्रों में अपना नाम और स्कूल का नाम रोशन किया है। मौके पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी और ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के आईटी सेल के इंचार्ज साजिद परवेज उपस्थित थे।