जमशेदपुर (ब्यूरो): मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा आगामी 1 अगस्त से तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन साकची स्थित अग्रसेन भवन में किया जा रहा है। इसे लेकर मंच द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। अध्यक्ष मोहित मुनका ने बताया कि यह शिविर श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में दिव्यांगों को न सिर्फ कृत्रिम हाथ या पैर दिए जाएंगे, बल्कि जरूरतमंदों को वैशाखी एवं श्रवण यंत्र भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 300 से ज्यादा लोगों को इस शिविर में लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

125 रजिस्ट्रेशन हुए

मंच द्वारा इस शिविर को लेकर लगातार प्रचार- प्रसार किया जा रहा है, ताकि दूर दराज तक लोगों को इसकी जानकारी मिल सके और वे इसका लाभ ले सकें। सचिव सौरव सोंथालिया ने बताया कि डॉक्टर और टेक्नीशियन की टीम बाहर से आ रही है। सदस्यों को भी उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में एक जागरूकता रथ भी निकाला जाएगा, जिसके जरिए आसपास के क्षेत्रों में जाकर लोगों को इस शिविर के बारे में जानकारी दी जाएगी। संयोजक पंकज संघी ने बताया कि अब तक कुल 125 रजिस्ट्रेशन आ चुके हैं, जिसमें दूरदराज के क्षेत्र जैसे चतरा, पलामू, लोहरदगा, सिमडेगा, जदूगोड़ा, नोवामुंडी, डाल्टनगंज एवं सिवान क्षेत्र से भी काफी रजिस्ट्रेशन आ रहे हैं। दूर से आए हुए लोगों के लिए रहने व्यवस्था भी मंच द्वारा की जाएगी। पंजीकरण के लिए 9334829131, 7739295574 और 0657-2231242 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

इनकी रही मौजूदगी

प्रेस वार्ता में अध्यक्ष मोहित मुनका, सचिव सौरव सोंथालिया, कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, संयोजक पंकज संघी, सह संयोजक दीपक पटवारी के साथ मंच के सदस्य प्रशांत अग्रवाल, अंकित मुनका, रमेश अग्रवाल, अंकुर मोदी, आलोक अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, अवशेष अग्रवाल, नवनीत बंसल, अनिमेष छापोलिया, राहुल चौधरी व अन्य उपस्थित थे।