जमशेदपुर (ब्यूरो): साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो एवं भाजपा नेत्री मीरा मुंडा की मौजूदगी रही। अतिथियों द्वारा दिव्यांगों के बीच व्हीलचेयर, बैसाखी, वॉकर एवं छड़ी का वितरण किया गया। शिविर में आये सभी दिव्यागों के बीच राजस्थान कल्याण परिषद ज्वारा कंबल का वितरण किया गया। सुरभि शाखा द्वारा कार्यक्रम में विशेष योगदान के लिए ओमप्रकाश रिंगसिया को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार प्रकट किया गया।
दिया सहयोग का भरोसा
इससे पहले अर्जुन मुंडा और विद्युत वरण महतो ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए स्टील सिटी सुरभि शाखा और मारवाड़ी समाज की प्रशंसा की। दोनों भाजपा नेताओं ने इस तरह के नेक कार्य के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही। अर्जुन मुंडा ने कहा कि मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं हैं। मारवाड़ी समाज विकलांगता मुक्त भारत के सपने को साकार करने में लगा हुआ है। विद्युत वरण महतो ने कहा कि सैकड़ों दिव्यांगों को नयी जिंदगी देने से बड़ा पुण्य का काम दूसरा नहीं हो सकता।
दो दिनों के लिए बढ़ा समय
शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी ने बताया कि सुरभि शाखा द्वारा शिविर का आयोजन तीन दिनों के लिए किया गया था, लेकिन रजिस्ट्रेशन ज्य़ादा होने के कारण इसे और दो दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि तीन दिन में 30 व्हीलचेयर, 7 बैसाखी, पांच वॉकर एवं पांच छड़ी ऐसे दिव्यांगों को प्रदान किया गया, जिनका किसी भी कारणवश पैर एवं हाथ नहीं लग पाया।
कल 150 को मिलेंगे कृत्रिम अंग
समारोह का संचालन करते हुए पारुल चेतानी एवं रजनी बंसल ने बताया कि तीन दिन में 380 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। जिसमें 220 लोगों को हाथ एवं पैर लगा दिया गया है। दो दिन बाद 10 जनवरी मंगलवार को लगभग 150 लोगों को कृत्रिम अंग पैर एवं हाथ वितरण किया जाएगा।
रोजगार के लिए दिया ई-रिक्शा
शिविर में गड़ाबासा के रहने वाले राजकुमार शाह आए। उनके दोनों पांव नहीं हैं। टेक्निकल कारणों से उनका पैर नहीं लग पाया। शाखा की महिलाओं से उन्होंने सहयोग का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि उन्हें सामान की नहीं, रोजगार की जरूरत है। उन्होंने बताया कि उन्हें ऑटो चलाना आता है। सुरभि शाखा ने यह बात सुनकर उन्हें रोजगार एक नई ई-रिक्शा प्रदान किया, ताकि वह सम्मान पूर्वक अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।
इनका रहा योगदान
इस तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर को सफल बनाने में उषा चौधरी, निधि अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, पारुल चेतानी, रजनी बंसल, मनीषा संघी, कविता अग्रवाल, निशा सिंघल, ओमप्रकाश रिंगसिया, संतोष अग्रवाल, अजय चेतानी, अरुण गुप्ता, शंकर सिंघल, अशोक चौधरी, बजरंग अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, दीपक पारिक, कमल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, विमल रिंगसिया सहित अन्य मौजूद थे।