जमशेदपुर। कोल्हान में कोरोना से मरीजों की मौत की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। मंगलवार को जमशेदपुर में दो और सरायकेला-खरसावां जिले में दो मरीज की मौत हुई है। इसमें 10 माह की एक बच्ची भी शामिल है। वह आदित्यपुर निवासी है। 18 जुलाई को तेज बुखार होने की शिकायत पर उसे टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया था। सुबह 10 बजे उसकी मौत हो गई। टीएमएच में कोरोना से यह पहली बच्ची की मौत है। वहीं, दूसरा मृतक खरसावां का रहनेवाला था। 40 वर्षीय युवक किसी काम से राउलकेला गया था। वहां से लौटने के क्रम में उसकी तबीयत खराब हुई तो वह जमशेदपुर पहुंचकर सीधे साकची स्थित लाइफ लाइन नर्सिंग होम में भर्ती हो गया था। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए 11 जुलाई को टीएमएच रेफर कर दिया गया था। वहां पर कोरोना जांच हुई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। साथ ही उसे तेज बुखार था। 17 जुलाई को उसे वेंटिलेटर पर भेजा गया था।

65 साल की महिला ने दम तोड़ा

वहीं, जमशेदपुर के कदमा की रहने वाली 65 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। वह कैंसर सहित अन्य रोग से भी ग्रस्त थी। 3 जुलाई को उन्हें भर्ती कराया गया था। चौथी मौत सोनारी के रहने वाले 55 वर्षीय एक पुरुष की हुई है। सांस फूलने की परेशानी होने पर 12 जुलाई को उन्हें भर्ती कराया गया था। 13 जुलाई को उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मंगलवार की शाम साढ़े तीन बजे उनका निधन हो गया। 48 घंटे के अंदर कुल 10 मरीजों की मौत हुई है। सोमवार को छह मरीजों की मौत कोरोना से हुई थी। टीएमएच अस्पताल में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक मरीज की मौत महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई है। मौत का आंकड़ा देखा जाए तो कदमा-सोनारी क्षेत्र में सबसे अधिक हुई है। सोनारी में तीन और कदमा में चार लोगों की मौत हो चुकी है।