जमशेदपुर (ब्यूरो)। सिटी में ट्रैफिक जाम का काम तमाम होने वाला है। अवैध पार्किंग के कारण लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलने वाली है। इस संबंध में जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी(जेएनएसी) ने सिटी में चार पार्किंग स्थल बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए साकची संजय मार्केट, टैंक रोड, गैलेरिया मॉल व हनुमान मंदिर के पास जगह चिन्हित कर ली गई है। इस संबंध में जेएनएसी के स्पेशल ऑफिसर कृष्ण कुमार ने बताया कि नई पार्किंग के लिए चार जगहों को चिन्हित किया गया है। जल्द ही यहां पार्किंग स्थल का निर्माण होगा। साथ ही सिटी में अवैध पार्किंग के खिलाफ जेएनएसी सख्त रुख अख्तियार करेगा। बता दें कि लंबे समय से सिटी के लोग अवैध पार्किंग व जाम से जूझ रहे हैं। इसको लेकर अब जेएनएसी एक्शन मोड में आ गया है।

अवैध पार्किंग से भी वसूली

सिटी में विभिन्न मॉल और रोड किनारे जेएनएसी द्वारा पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यहां जेएनएसी द्वारा अधिकृत एजेंसी के लोगों द्वारा पार्किंग शुल्क वसूला जाता है। इसके अलावा कई ऐसी जगहें भी हैं, जहां अवैध रूप से पार्किंग होती हैं और बकायदा शुल्क भी वसूला जाता है। जिला प्रशासन को लगातार इस संबंध में सूचना मिल रही है और इस मामले में अब एक्शन की भी तैयारी है।

जाम से जूझ रही आवाम

इसी तरह सड़कों पर बढ़ रहे वाहनों के दबाव के कारण ट्रैफिक की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। कोरोना काल में वाहनों की बिक्री में थोड़ी कमी जरूर नजर आयी थी, लेकिन फिर से स्थिति में सुधार हुआ है। ई बाइक और कार के आने के बाद से उनकी खरीदारी बढ़ी है। वहीं ऑटो का दबाव तो बना ही हुआ है और इसमें सीएनजी की अनिवार्यता के कारण पुराने को सीएनजी में कन्वर्ट किया जा रहा है तो नए सीएनजी ऑटो भी रोड पर आ रहे हैं।

सड़कें वही, वाहन बढ़े

शहर की सड़कें जस की तस हैं और वाहनों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में जाम और पार्किंग की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। आम तौर पर लोग रोड के किनारे ही वाहन पार्क कर देते हैं, लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जा रहा है।

रोड किनारे पार्किंग से जाम

पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण जेएनएसी विदेशों की तरह ऑन रोड पार्किंग का कॉन्सेप्ट अपना रहा है और रोड के किनारे ही पार्किंग का टेंडर दिया जा रहा है। इससे आधी रोड पार्किंग में ही जा रही है, जिस कारण अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।

पीएम मॉल के सामने रोड पर पार्किंग

बिष्टुपुर में पीएम मॉल के पास अपनी पार्किंग है, लेकिन अब मॉल के सामने रोड के किनारे पार्किंग की व्यवस्था शुरू हो गई है। इसका असर यातायात व्यवस्था पर भी पड़ रहा है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन इससे किसी को कुछ भी लेना-देना नहीं रह गया है।

फुटपाथ दुकानदारों पर भी एक्शन

जिला प्रशासन द्वारा दुकान के बाहर सामान रखने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई होनी भी चाहिए, लेकिन रोड के किनारे पार्किंग होना कितना सही है और कितना गलत, इसपर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। इसका कारण यह है कि इससे प्रशासन को राजस्व की प्राप्ति हो रही है और लगातार ऑन रोड पार्किंग का दायरा बढ़ता जा रहा है।

शहर में चार स्थानों को पार्किंग के लिए जगह चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही अवैध पार्किंग के सामने आ रहे मामलों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

-कृष्ण कुमार, स्पेशल ऑफिसर, जेएनएसी