स्न्क्त्रन्ढ्ढयश्वरुन् : सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर सरायकेला प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पास सड़क दुर्घटना में केंदुआ गांव निवासी हिमांशु शेखर मलिक 22 वर्ष व कामदेव पडिहारी 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बुधवार की देर शाम की है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को रोड एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। घटना की मिली जानकारी के अनुसार हिमांशु अपने मोटर साइकिल से सरायकेला की ओर से अपने घर सीनी केंदुआ जा रहा था। जबकि दूसरा मोटर साइकिल चालक कामदेव पडिहारी आदित्यपुर की ओर से ड्यूटी खत्म कर देर शाम को वापस अपने घर सरायकेला लोट रहा था। इसी बीच प्रखंड कार्यालय के पास दोनों की टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। कामदेव ने बताया कि उसे दूसरा मोटर साइकिल चालक ने गलत साइड में आकर टक्कर मारा है। वहीं मौके पर पहुंची सरायकेला पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है।
इलाहाबाद बैंक के पास हुआ हादसा
सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला इलाहाबाद बैंक के पास बीते बुधवार की रात्रि हुई सड़क दुर्घटना में हंसाउडी टोला निवासी पुकला पटनायक 32 वर्षीय और इंद्रटांडी निवासी रामदास सिंह मोदक 27 वर्षीय दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि कालूराम चौक की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक ने इलाहाबाद बैंक के पास खड़े हुए रामदास सिंह मोदक को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही बुरी तरह से घायल हो गए। जिसमें रामदास को सर पर अधिक चोटें आई हैं वहीं उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों घायलों का हालत खतरे से बाहर बताया है।