जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के मानगो के एमजीएम थाना के सुदूर क्षेत्र पिपला के बगलडुबा डैम में रविवार सुबह बिजली का तार टूटकर गिर गया जिससे करंट की चपेट में आने से वहां नहा रही वृद्धा फूलोबाला महतो (60), कमल महतो (15), उसके भाई विमल महतो (12) और रोहित महतो (13) की मौत हो गई है। घटना में 17 वर्षीय सचिन महतो आंशिक रूप से चपेट में आया। उसे ग्रामीणों ने बचाया। वहीं एक गाय की भी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया।

लोग मुआवजा और विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाने और उन पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए। एमजीएम के डिमना चौक से घाटिशला को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजकीय मार्ग संख्या 33 को जाम कर दिया। विरोध-प्रदर्शन किया।

पुलिस मौके पर पहुंची

मौके पर पुलिस पहुंची। ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोग पुलिस से उलझने लगे। सूचना पर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के नेतृत्व में क्यूआरटी फोर्स समेत गोलमुरी पुलिस लाइन से पुलिसकर्मी पहुंचे। लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। सड़क से हट जाने का आग्रह किया। हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। सड़क से ग्रामीणों को हटाने में पुलिस को चार घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। जाम के कारण भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल का¨लदी, जिला पार्षद ¨पटू दत्त समेत कई प्रतिनिधि पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया जहां लोग नहा रहे थे। वहां डैम का पानी आता है। कई बार विद्युत विभाग को जर्जर तार बदलने को पत्राचार किया गया। मांग की गई, लेकिन विभाग अनदेखी करता रहा। परिणाम चार की मौत असमय हो गई। विद्युत वरण महतो ने मृतकों के स्वजनों को अपने स्तर से सहायता राशि प्रदान की।

ढाई-ढाई लाख मिलेगा मुआवजा

ग्रामीणों के बवाल और सड़क जाम के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी रेस हो गए। मौके पर पहुंचे विभाग के अधिकारियों ने मृतकों के स्वजनों को ढाई-ढाई लाख रुपये मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया। तत्काल सहायता राशि स्वरूप 50-50 हजार रुपये नगद मृतकों के स्वजनों को प्रदान किया। इस मौके पर जुगसलाई के विधायक मंगल का¨लदी, ¨पटू दत्ता समेत अन्य मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया विभागीय कार्रवाई के बाद मुआवजा की शेष राशि एक माह में प्रदान कर दी जाएगी। जर्जर हाईटेंशन तार को बदल दिया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।