----तीन मरीजों की मौत टीएमएच और चौथे मरीज की एमजीएम में मौत

जमशेदपुर : कोरोना से मरीजों की मौत रोजाना हो रही है। शनिवार को कोल्हान में चार मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसमें दो महिला दो पुरुष शामिल हैं। मृतक में मानगो, कदमा, गोलमुरी व चौथा सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर निवासी है। तीन मरीजों की मौत टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) व चौथा महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई है। कदमा निवासी 45 वर्षीय महिला को बुखार व सांस की परेशानी होने पर 17 जुलाई को टीएमएच में भर्ती कराया गया। इसके बाद उनका कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। इसके बाद उनकी स्थिति लगातार बिगड़ते गई, जिसके कारण उनको वेंटिलेटर पर रखा गया था। दोपहर दो बजे उनका निधन हो गया।

दूसरी मौत मानगो में

दूसरी मौत मानगो आजादनगर की रहने वाली 53 वर्षीय एक महिला की हुई है। उन्हें सर्दी, खांसी और सीने में जकड़न की शिकायत होने पर 23 जुलाई को टीएमएच में भर्ती किया गया। उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए सीसीयू में रेफर किया गया। साथ ही उनका कोरोना जांच करायी गई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शनिवार की शाम लगभग 4.15 बजे उनकी मौत हो गई। तीसरा मौत आदित्यपुर निवासी 61 वर्षीय एक पुरुष की हुई है। ये पूर्व से ही किडनी के रोगी था। 15 जुलाई को इनकी तबीयत खराब होने पर टीएमएच में भर्ती कराया गया था।

रिपोर्ट पॉजिटिव

20 जुलाई को कोरोना की जांच करायी गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 25 जुलाई को शाम 6.15 बजे उनका निधन हो गया। वहीं चौथा मौत एमजीएम अस्पताल में हुई। गोलमुरी स्थित आकाश दीप प्लाजा के समीप रहने वाले एक पुरुष (58) को सांस लेने में परेशानी हुई तो उन्हें एमजीएम अस्पताल लाया गया लेकिन, यहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनके शव को शवगृह में रखकर कोरोना जांच करायी गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बताया जा रहा है कि ये मरीज सर्दी-खांसी की शिकायत होने पर दो दिन पूर्व भी एमजीएम अस्पताल आया था और दवा लेकर घर गया था। अब तक कोरोना से कुल तीस लोगों की मौत हो चुकी है।