जमशेदपुर (ब्यूरो): अपने इन-हाउस डिजाइन कलेक्शंस को दर्शकों के सामने रैंप वाक के माध्यम से रखा। चालीस मॉडल्स ने रैंप पर फैशन के ट्रेंड सेट करते हुए कॉस्टूम्स पेश किये जिसे काफी सराहा गया।

अतिथियों का स्वागत किया

इस शो में टाटा स्टील के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन हेड रूना राजीव कुमार, झारखण्ड विधान सभा के पूर्व सदस्य कुणाल षड़ंगी, एनआईटी के प्राध्यापक डॉ राजीव भूषण समेत शहर के नामचीन हस्तियाों की मौजूदगी रही। विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट के अध्यक्ष प्रो एसएस रजी, निदेशक-सह-कुलसचिव डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव, कैंपस डायरेक्टर डॉ अंगद तिवारी, वित्त पदाधिकारी ऋचा गर्ग, फैशन डिज़ाइन विभाग के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर उषा किरण बारला ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर रूना राजीव कुमार ने कहा कि इस शो में काफी मनमोहक कॉस्टूम्स देखने को मिले जिन्हें विश्वविद्यालय के फैशन डिज़ाइन के विद्यार्थियों ने बनाया है जानकर सुखद आश्चर्य हुआ कि अब जमशेदपुर में भी फैशन डिज़ाइन में ऊंचे स्तर की स्किल बेस्ड पढ़ाई कराई जा रही है। कुणाल षड़ंगी ने कहा कि फैशन फॉरवर्ड शो में सस्टेनेबल कॉस्टूम्स डिज़ाइन कर शो के नाम को सार्थकता दी गयी है।

इनका रहा योगदान

कुलसचिव डॉ अमित श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी कोशिश है कि शहर और झारखण्ड राज्य से किसी भी क्षेत्र के शिक्षा के लिए किसी को बाहर पलायन न करना पड़े साथ ही सस्टेनेबल फैशन के लिए गावों में महिलाओं को और झारखण्ड के लोकल क्राफ्ट को भी मजबूत करने का काम अरका जैन यूनिवर्सिटी कर रही है। शो के दरम्यान कंदिशा नृत्य ने भी काफ़ी तालियां बटोरी। उक्त शो को सफल करने में फैशन डिजाइन के विभागीय प्रधान उषा किरण बारला, सहायक प्राध्यापक अनूप कुमार सिंह, मनीषा सिंह, पूनम कुमारी का विशेष योगदान रहा।