MANOHARPUR: बिसरा फुटबॉल क्लब बिसरा द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में रुपये की बरसात होगी। प्रतियोगिता की शुरुआत 10 सितम्बर से बिसरा फुटबॉल मैदान में होगी। इसकी जानकारी आयोजन समिति ने दी। जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता की विजेता टीम को पुरस्कार के तौर पर एक खस्सी और 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं उप विजेता टीम को एक खस्सी के अलावा 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। तीसरे स्थान पर पहुंचने वाला टीम को 2 हजार रुपए और चौथे स्थान तक पहुंचने वाली टीम को 15 सौ रुपए नगद दिए जाएंगे। इसके अलावा प्रतियोगिता के सबसे अच्छे खिलाड़ी को एक हजार रुपए मिलेंगे। इस फुटबॉल प्रतियोगिता के सभी मैच 40 मिनट के होंगे। इस प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग लेंगी। इस फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है।

------------

बोनस समझौता नहीं करेगा टाटा वर्कर्स यूनियन

JAMSHEDPUR: टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने पुराने फार्मूला के तहत बोनस समझौता करने से साफ इन्कार कर दिया है। मंगलवार को यूनियन ऑफिस में हुई बैठक में आफिस बियरर्स ने टॉप थ्री के समक्ष एक मत होकर कहा कि यूनियन नया फार्मूला बनाये। लाभांश में उत्पादन का हिस्सा भी शामिल किया जाए। अगर प्रबंधन नहीं मानता है, तो फिर कमेटी मीटिंग बुलाकर फैसला लिया जाए। इससे पूर्व टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने बताया कि प्रबंधन ने प्रस्ताव दिया है कि पुराने फार्मूला के तहत लाभांश के ख्.9भ् प्रतिशत पर ही समझौता किया जाए। इस हिसाब से ब्भ्80 करोड़ पर बोनस राशि क्फ्ब् करोड़ आ रही है। प्रबंधन का यह अंतिम ऑफर है। इस पर ऑफिस बियरर्स ने समझौता नहीं करने की बात कही।