जिसने रायता खाया उनकी तबीयत ज्यादा खराब, एमजीएम समेत अन्य अस्पतालों में चल रहा इलाज

जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु में भी एक शादी पार्टी में दावत खाने वाले बीमार पड़ गए हैं। इस दावत के बाद तकरीबन 30 लोग बीमार पड़े हैं। इन बीमारों को पेट दर्द, बुखार, उल्टी और दस्त की शिकायत है। शुक्रवार को ही गोविंदपुर में शादी की पार्टी का खाना खाकर 80 से अधिक लोग बीमार हो गए थे। बागुनहातु में जिन लोगों ने रायता खाया है ज्यादातर वही लोग बीमार पड़े हैं। ये लोग इलाके के डॉक्टरों के यहां अपना इलाज करा रहे थे। राहत नहीं मिलने पर रविवार को लगभग 12 मरीज एमजीएम अस्पताल में भर्ती हुए हैं। एमजीएम अस्पताल में भर्ती मरीजों ने बताया कि बागुनहातु के बी ब्लाक में रोड नंबर नंबर पांच में एक घर में बेटी की शादी थी। इसी शादी समारोह में लोगों ने खाना खाया। एमजीएम अस्पताल में बागुनहातु के युधिष्ठिर दत्ता, उनकी पत्‍‌नी सीमा दत्ता, उनकी बेटी चाइना दत्ता, परीक्षित सेन, आशा सेन, खुशबू कुमारी, की टिंकी देवी, मृतु देवी, सुरेशा देवी, मनोज ठाकुर, रंजीत ठाकुर आदि का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।

दावत खाने के बाद ही चढ़ा बुखार

युधिष्ठिर दत्ता ने बताया कि वो लोग शुक्रवार की रात दावत खाने गए थे। दावत खाकर लौटने के एक घंटे बाद ही उनकी तबियत खराब हो गई। सुबह इलाके के डॉक्टर से मिले। लेकिन, जब राहत नहीं मिली तो ये लोग एमजीएम अस्पताल आए हैं।

एमजीएम में नहीं हो रहा ठीक से इलाज

यहां इलाज कराने वाले मरीजों ने एमजीएम की व्यवस्था पर सवाल उठाए। युधिष्ठिर दत्ता और उनके परिवार के लोगों को बेड नहीं मिला है। पति-पत्‍‌नी और बेटी को कुर्सी पर ही बैठा कर उन्हें सुबह से एक बजे तक स्लाइन चढ़ाया जा रहा था। इन मरीजों को दोपहर तक कोई दवा नहीं दी गई थी। इससे मरीज नाराज थे। गोविंदपुर से आए मरीजों के साथ भी यही हुआ।

गोविंदपुर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग, मरीजों का किया इलाज

गोविंदपुर स्थित यशोदानगर में 22 नवंबर की रात शादी समारोह में खाना खाने के बाद 80 लोगों की तबीयत खराब हो गई थी। शनिवार को मरीज सिविल सर्जन को फोन कर रहे थे लेकिन, उन्होंने फोन नहीं उठाया। अखबारों में मामला छपने के बाद सिविल सर्जन महेश्वर प्रसाद ने रविवार को सात सदस्सीय टीम गठित कर गोविंदपुर में जांच अभियान चलाया। इस दौरान बस्ती में 60 लोगों की जांच की गई। जांच में ज्यादातर लोगों को पेट और सिर दर्द की शिकायत देखी गई। हालांकि इनमें के एक दर्जन से ज्यादा लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पनीर व रायता में हो सकती है दिक्कत

गोविंदपुर में यशोदानगर में शादी पार्टी में हुए खाने के बाद लोगों के बीमार होने पर मामले की जांच की जा रही है। कहा जा रहा है कि पनीर और रायता में गड़बड़ी हो सकती है। इन दिनों रसायन का इस्तेमाल कर नकली पनीर भी बनाया जा रहा है। खाना बनाने वाले कारीगर अक्सर बासी पनीर का इस्तेमाल करते हैं जिससे भी खाना दूषित हो जाता है। ये जांच के बाद पता चलेगा कि आखिर मामला क्या था।

इनका किया गया इलाज

शुभम, श्रेया, केदल देवी, सोनम देवी, शशिकांत तिवारी, अभिषेक, मंजू देवी।