जमशेदपुर (ब्यूरो): जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की पांच एनसीसी कैडेट्स का चयन थल सैनिक कैंप के इंटर ग्रुप कॉम्पिटिशन के लिए किया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन 10 जुलाई से 19 जुलाई तक बिहार के बरौनी में होगा। चयनित कैडेट्स में रिया कुमारी, अनीमा कुमारी, रायमुनी कुमारी, कृष्णा गोप और साक्षी राय शामिल हैं। यह कैंप थल सेना कैंप के तीसरे पड़ाव के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जो इस प्रशिक्षण श्रृंखला का महत्वपूर्ण हिस्सा है। बरौनी में आयोजित होने वाला यह इंटर ग्रुप कॉम्पिटिशन कैडेट्स को शारीरिक, मानसिक और नैतिक रूप से तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, ताकि वे भारतीय सेना में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए सक्षम हो सकें।

है गर्व का विषय

कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय के पांच कैडेट्स का चयन इस महत्वपूर्ण सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए होना गर्व का विषय है। वहीं एनसीसी केयरटेकर अधिकारी प्रीति ने कहा कि कैडेट्स ने कठिन परिश्रम और अनुशासन का प्रदर्शन किया है, जिसके परिणामस्वरूप उनका चयन इस प्रतिष्ठित कैंप के लिए हुआ है। इस कैंप में कैडेट्स को विभिन्न प्रकार के सैन्य अभ्यास, अनुशासन, नेतृत्व और टीम वर्क के कौशल सिखाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्हें भारतीय सेना के मानकों के अनुसार प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि वे भविष्य में सेना की विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो सकें।

गोविंद विद्यालय में मना किड्स डे

तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय में जूनियर विंग के बच्चों द्वारा किड्स डे मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक डॉ ब्रह्मदत्त शर्मा थे। इस अवसर पर छोटे- बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सचिव अभिषेक शर्मा, प्राचार्या कृष्णा मोदक, हेड ऑफ एचओडी नौशाद रजिय़ा, जूनियर विंग की प्रभारी शबाना परवीन, पीआरओ राजेश शर्मा, हिंदी विभाग की प्रचार्या सुनीता त्रिपाठी आदि शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.कार्यक्रम में स्वागत भाषण कक्षा पांचवी की छात्रा गीता कुमारी, संचालन कक्षा पांच के छात्र यश कुमार तथा छात्रा माहेरा बेलाल और धन्यवाद ज्ञापन रिया कश्यप ने कि।