JAMSHEDPUR : पटमदा के बोड़ाम थाना क्षेत्र डिमना लेक आगे हलुदबनी सीआरपीएफ कैंप के पास जमशेदपुर से बोकारो जा रही कल्याणी बस और दूध लदे पिकअप वैन के बीच रविवार दोपहर टक्कर हो गई। इससे वैन के पीछे से आ रहे बाइक सवार दंपति भी टकरा गए। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र बारीडीह निवासी दंपति समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी को एमजीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इनमें बाइक सवार दंपति आलेख प्रसाद, पत्नी वरलक्ष्मी, बस चालक रमेश चंद्र महतो, बेरमो फुसरो के लक्ष्मी देवी पूजा कुमारी, गीता देवी शामिल हैं।
मची अफरा-तफरी
लक्ष्मी देवी और गीता देवी ने बताया सभी सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर गुमटी बस्ती विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। मानगो बस स्टैंड से बस से रविवार दोपहर वापस फुसरो लौट रहे थे। सीआरपीएफ कैंप के पास बस सामने से आ रही पिकअप वैन से टकरा गई। वे सभी बस की केबिन में सवार थे। झटका लगने के कारण उन सभी को चोट आई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोग बस से किसी तरह उतरे। आलेख प्रसाद ने बताया वे पत्नी और पुत्र राजवंश के साथ पटमदा के हाथीखेदा मंदिर से पूजा कर वापस बाइक से लौट रहे थे। बस और पिकअप वैन में टक्कर होने के दौरान पिकअप वैन के पीछे से टकरा गए। संयोगवश पुत्र को कुछ नहीं हुआ।
पुलिस की हेल्प की
इधर, घटना के समय मानगो निवासी भाजपा नेता विकास सिंह, गोपाल यादव, शंकर समेत अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस का सहयोग किया। ताकि जाम नहीं लगे। दुर्घटना में पिकअप का आगे का हिस्सा और बस के केबिन की केबिन और पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद कल्याणी बस के यात्रियों को दूसरे बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। एमजीएम अस्पताल में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया। यात्रियों ने बताया सामने से आ रही पिकअप वैन काफी तेजी से आ रही थी जिससे बस टकरा गई।