स्न्क्त्रन्ढ्ढयश्वरुन्: सरायकेला-कांड्रा थाना के सीमा पर चाड़री में ईंट भट्टा का मुंशी से दिनदहाड़े गोली मारकर दो लाख रुपये की लूट कांड का उदभेदन के लिए कांड्रा थाना प्रभारी शैलेंद्र, सरायकेला थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय व गम्हरिया थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी टीम बना कर संयुक्त रुप से कार्य करे हैं। जानकारी हो कि सोमवार को सरायकेला थानांतर्गत जीवनपुर स्थित ईंट भट्टा मालिक शेख महबुब का मुंशी शेख जमाल पार्टी से पैसा तगादा कर अपनी बाइक से आ रहा था। उसके पास लगभग दो लाख रुपये था। इस बीच चाड़री के पास अपराह्न डेढ़ बजे के लगभग दो अपराधकर्मी बाइक से आए और पिस्तौल की नोक पर उसे जंगल की तरफ ले गए तथा गोली मारकर दो लाख रुपये की लूट लिए। दिनदहाड़े घटित इस लूट कांड को पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस से गंभीरता से लिया है और कांड्रा, सरायकेला व गम्हरिया के थाना प्रभारियों को कांड का उदभेदन कर अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया। घटनास्थल कांड्रा थानांगत है जिसके कारण थाना प्रभारी शैलेंद्र कांड का उदभेदन सोमवार से ही कर रहे हैं। बुधवार को कांड्रा थाना प्रभारी शैलेंद्र, सरायकेला थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय एवं गम्हरिया थाना प्रभारी कृष्ण मुरानी पुलिस बल के साथ कोलाबीरा चौकी में पहुंचे और घटना के संबंध में कई लोगों से पूछताछ की। उन्होंने ईंट भट्टा मालिक शेख महबूब को चौकी में बुलाकर विभिन्न ¨वदुओं पर पूछताछ करते हुए कई जानकारी प्राप्त की। पुलिस पदाधिकारियों ने कुछ संदिग्ध लोगों के संबंध में भी जानकारी ली। थाना प्रभारियों की टीम जीवनपुर जाकर जमाल के परिवारों से भी पूछताछ की। थाना प्रभारी शै¨लद्र ने कहा कि जल्द ही कांड का उदभेदन होगा और मामला सामने आएगा।