छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: टेल्को थाना क्षेत्र मनीफीट के जेम्को महानंद बस्ती में गुरुवार दी दोपहर हार्डवेयर दुकान में बैठे मोनी दास की सीने में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। पिस्तौल लहराते हुए भाग निकले। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायल को एमजीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीने में चार गोली लगने की बात कही जा रही है। मृतक की छह माह पहले ही शादी हुई थी। पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से कारतूस का दो खोखा बरामद किया। ट्रांसपोर्टर दलवीर सिंह वीरे की हत्या के आरोप में पलामू जेल में बंद प्रकाश मिश्रा से मोनी दास जुड़ा हुआ था। उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, फाय¨रग समेत अन्य मामले दर्ज थे। आपराधिक मामले में वह जेल भी जा चुका हैं। वीरे हत्याकांड में साक्ष्य अभाव में वह बरी हो गया था जबकि प्रकाश मिश्रा और अन्य को आजीवन कारावास की सजा हुई। आपराधिक गलियारे में हत्या में अखिलेश सिंह गिरोह के विरोधी गुट सुधीर दुबे गैंग के गुर्गो की संलिप्तता की चर्चा हो रही है जिस पर पुलिस जांच कर रही है।
करता था सप्लायर का काम
मोनी दास के भाई किशोर दास की महानंद बस्ती में हार्डवेयर की दुकान हैं। किशोर दास ने बताया भाई ईटा-गिट्टी और बालू की सप्लाई का काम करता था। दोपहर साढ़े तीन बजे भाई दुकान पर आया। मुझे खाना खाने के लिए घर जाने को कहा। उसने भाई को खाने के लिए जाने को कहा। भाई की जिद पर वह घर जाने के लिए निकला। रास्ते में एक पुलिसकर्मी से हार्डवेयर सामान को लेकर बातचीत कर ही रहा था। इस बीच बगल के दुकानदार ने फोन कर घटना की जानकारी दी। वह भागकर दुकान पहुंचा। जख्मी भाई को अस्पताल लेकर पहुंचा। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। किशोर दास ने बताया कि देखने वाले ये बता रहे हैं कि गोली मारने से पहले भाई और अपराधियों के बीच बकझक भी हई। दुकान से निकलकर भाई ने गली की ओर भागने की कोशिश लेकिन दुकान में ही अपराधियों ने उसे गोली मार दी.भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं था। उसने बताया अपराधियों की संख्या दो या तीन थी। इसकी भी जानकारी नही हैं। किशोर दास घटना के बाद से काफी डरा-सहमा हुआ था।