- गश्ती पुलिस और अग्निशमन विभाग की तत्परता से बची अन्य दुकान

CHAIBASA : शहीद पार्क काम्पलेक्स में स्थित मो। शमशाद की सीट-गद्दी की दुकान में मंगलवार की रात करीब दो बजे आग लग गयी। इस हादसे में लाखों का सामान जल कर खाक हो गया। मो। शमशाद ने बताया कि रात दो बजे पुलिस गश्ती दल इस क्षेत्र से गुजर रहा था। इसी दौरान देखा कि सीट-गद्दी के दुकान में आग लग गयी है। तुरंत इसकी सूचना पुलिस ने अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आग को काबू में किया। सदर पुलिस व अग्निशमन विभाग की तत्परता से शहीद पार्क के अन्य दुकानों तक आग नहीं पहुंच पायी अन्यथा भारी नुकसान हो सकता था। इस दौरान सीट-गद्दी का सभी समान, मशीन आदि जल कर खाक हो चुका था। मो। शमशाद ने बताया कि दुकान में बिजली नहीं है। जनरेटर से लाइट से कार्य किया जाता है। फिर भी आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि आग लगाने में किसी शरारती तत्व का हाथ हो सकता है।

-------------

एसएसवीएम में संस्कृत सम्मान समारोह 22 को

CHAKRADHARPUR: पिछले दिनों संस्कृत भारती नई दिल्ली द्वारा वर्ग सप्तम के छात्रों के लिए सरल संस्कृत प्रतियोगिता परीक्षा ख्0क्ब् का आयोजन किया गया था। चक्रधरपुर केन्द्र स्तर एवं विद्यालय स्तर पर अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले ख्ख् फरवरी को सम्मानित किया जाएगा। संस्कृत सम्मान समारोह का आयोजन चक्रधरपुर नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन में किया जाएगा। संस्कृत भारती के अनुमंडल अध्यक्ष खिरोद महतो एवं सचिव जयदेव महतो ने बताया कि सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सांसद लक्ष्मण गिलुवा तथा विशिष्ट अतिथि विधायक शशि भूषण सामड होंगे।

----------