जमशेदपुर : परसुडीह हाट-बाजार में शुक्रवार की रात्रि करीब एक बजे आग लगने से एक दर्जन झोपड़ीनुमा दुकानें जलकर खाक हो गई। इसमें दुकानदारों को पांच लाख रुपये से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है। किसी ने समय रहते अग्निशमन विभाग को फोन कर दिया। मौके पर पहुंचा झारखंड अग्निशमन विभाग का एक दमकल कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब रहा नही तो सारे दुकान जलकर स्वाहा हो जाते। सूचना पर जुगसलाई के नवनिर्वाचित विधायक मंगल का¨लदी अपने समर्थकों के साथ हाट-बाजार पहुंचे और दुकानदारों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। कहा कि सोमवार को वे अंचलाधिकारी से मिलकर आग से क्षति पहुंचने वाले दुकानदारों को मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे बाजार समिति के सचिव से मिलकर सभी दुकानों को टीनाशेड से बनाने की मांग करेंगे।

शॉर्ट सर्किट की संभावना नहीं

यदि उनकी मांगे नही मानी गई तो दुकानदार बाजार समिति को महसूल नही देंगे। फुटपाथ दुकानदार समिति के अध्यक्ष धीरज यादव ने कहा कि किसी ने जानबूझकर दुकानदारों को क्षति पहुंचने के लिए आग लगाई है। बाजार परिसर में बिजली का कनेक्शन नही होने के कारण शार्ट सर्किट की कोई संभावना ही नहीं है। वे प्रशासन में शरारती तत्वों को पकड़ने की मांग करेंगे। आग में दुकानदारों का सब्जी के साथ कुछ कागजात, नगर खुदरा पैसे समेत तराजू भी जलकर स्वाहा हो गया। जिनकी दुकान जली उसमें मोती यादव, धीरज यादव, गुणाधर घोष, चंचला देवी, दयामई रक्षित, आनंद पोद्दार समेत अन्य शामिल हैं।