CHAIBASA: चाईबासा शहर के मधुबाजार में खड़े ट्रक में आग लगने से गाड़ी का अगला हिस्सा जलकर खाक हो गया। ट्रक के अंदर ही जलने से व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा मंगलवार की देर हुआ। पड़ोसी सुनीता अग्रवाल ने कहा कि उसके परिवार वालों सदर थाना जाकर ट्रक जलने की जानकारी दी। इसके बाद सदर थाना पुलिस ने अग्निशमन विभाग को बुलाने का आग्रह किया। तत्काल ही सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अग्निशमन विभाग के साथ ट्रक में लगी आग को बुझाया। आग पूरी तरह ट्रक के अगले हिस्से को अपने चपेट में ले लिया था। बुधवार की सुबह लोगों ने देखा कि ड्राइवर सीट के पिछले हिस्से में एक व्यक्ति की जला हुआ शव भी पड़ा हुआ है। रात में पुलिस और अग्निशमन विभाग को अंधेरा होने के कारण वह नजर नहीं आया था। ट्रक किस कारण जला, कौन जलाया, ट्रक के अंदर कौन था, सभी मामले को लेकर सदर थाना पुलिस जांच में लगी हुई है।
जांच कर ही पुलिस
ट्रक मधु बाजार निवासी उपेंद्र कुमार सिन्हा का है। ट्रक में चालक मौजूद नहीं था, क्योंकि ट्रक 10- 15 दिन से उसी जगह पर खड़ा रखा हुआ था। बता दें कि ठीक इसी जगह दो साल पहले भी एक ट्रक जलकर खाक हो गया था। उस समय ट्रक जलने का कारण कचरा से आग लगते हुए ट्रक तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया था। इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी ने बताया कि आग लगने से जलकर खाक हुए ट्रक में कौन था, अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। क्योंकि शव का कुछ अवशेष ही मिले हैं। पुलिस ने सभी अवशेषों को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। इसके अलावा पुलिस जांच कर रही है।