JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 सितंबर से प्रारंभ हो रही है। ऐसे में इसे लेकर सरकार को परीक्षा की विस्तृत योजना मंगलवार को भेज दी गई है। इसमें बताया कि किस परीक्षा के लिए कितने केंद्र बनाए गए हैं। वहां कोविड-19 के नियम एवं शर्तों का किस तरह पालन किया जाएगा। परीक्षा की अवधि कितने घंटे की होगी। किस परीक्षा में कितने परीक्षार्थी बैठेंगे। 20 सितंबर से बीटेक, 25 सितंबर से यूजी, 29 सितंबर से बीएड व पीजी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा प्रारंभ होनी है।
जारी किया गया है प्रोग्राम
बीटेक की परीक्षा में लगभग 800, बीएड चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में 1200, यूजी की परीक्षा में 27 हजार, पीजी की परीक्षा में 10 हजार छात्र परीक्षा देंगे। यूजी और पीजी को छोड़ सभी परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। सरकार से अनुमति मिलते ही यूजी एवं पीजी की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। यूजीसी के निर्देश के अनुसार सभी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं को हर हाल में कॉलेज में आयोजित करना है। कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बीटेक के लिए चार, बीएड व पीजी के 11 तथा यूजी के लिए 31 केंद्र बनाए हैं। कोशिश की गई है कि सीट प्लान कोविड-19 के नियमों के मानकों का पालन करते हुए हो। सभी प्राचार्य से राय लेकर यह व्यवस्था की गई है। यूजी और पीजी की परीक्षाएं तीन पालियों में होगी। एक पाली की समय सीमा दो घंटे रहेगी। बीएड व बीटेक की परीक्षाएं एक ही पाली में होगी। बीएड के लिए परीक्षा की समय सीमा डेढ़ घंटे निर्धारित की गई है।
सभी परीक्षाओं की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यूजीसी की गाइडलाइन के अनुरूप ही केंद्रों का निर्धारण किया गया है तथा प्रश्न पत्र भी बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि वे परीक्षार्थियों का तापमान मापकर तथा हाथों को सेनेटाइज करने के बाद ही परीक्षा केंद्र प्रवेश करने दें। सी¨टग अरेंजमेंट भी कोविड-19 के नियमों के अनुसार किया गया है।
-डॉ पीके पाणि, एग्जामिनेशन कंट्रोलर, केयू