जमशेदपुर (ब्यूरो): रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आज सुबह प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। विद्यालय की प्राचार्या प्रतिमा सिन्हा ने अतिथियों का अभिनंदन किया। बतौर मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी सह पर्यटन अधिकारी अवीनेश कुमार त्रिपाठी ने सेलेक्शन ट्रायल प्रतियोगिता का दीप प्रच्वलित कर एवं झंडोत्तोलन कर उद्घाटन किया। मौके पर राजस्थान मैत्री संघ के अध्यक्ष संजय केडिया, शैक्षणिक प्रधान वी के तुलस्यान, आर के झुनझुनवाला, बबीता केडिया, वंदना जैन, सचिव सुशील अग्रवाल, विद्यालय की प्राचार्या प्रतिमा सिन्हा के अलावा कई विद्यालयों की प्राचार्या उपस्थित थीं।

250 प्रतिभागी शामिल

सलेक्शन ट्रायल प्रतियोगिता में शहर के सीआईएससीई बोर्ड के प्रयास सभी विद्यालय के करीब 250 प्रतिभागी छात्र-छात्राएं शामिल हो रही हैं। इस दो दिवसीय सेलेक्शन ट्रायल प्रतियोगिता का पहले दिन बालक वर्ग के तीनों कैटेगरी में लीग मैच संपादित किए गए। इस सेलेक्शन ट्रायल प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय की प्राचार्य के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

साफ यनिफॉर्म में बच्चों को भेजें स्कूल

मानगो वारिस कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय में अभिभावक समिति की एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान उपस्थित थे। बैठक में प्रधानाध्यापिका मेहर जहां, सहायक शिक्षक अनवर फातिमा, शिक्षा समिति की सदस्य जहां आरा, तबस्सुम परवीन, जबीरून खातून, परवीन खातून, आरिफा खातून, समरून खातून, रौशन परवीन आदि उपस्थित थीं।

बैठक में चर्चा हुई कि बरसात के समय बच्चे घर जाने के समय कपड़े गंदा कर देते हैं। अभिभावकों अगले दिन स्कूल यूनिफॉर्म साफ कर भेजने को कहा गया। इसके साथ ही आस पड़ोस के बच्चों के परिजनों से बात कर उनका नामांकन कराने को कहा गया। सहायक शिक्षक अनवर फातिमा को प्रोजेक्ट इंपैक्ट प्रोजेक्ट रेल बाल पंजी बाल संसद इको क्लब की जिम्मेदारी दी गई, वहीं प्रधान अध्यापक मेहर जहां को ई कल्याण स्कूल के प्रोजेक्ट ऑफिस के द्वारा दिए गए निर्देशों का स्कूल की छुट्टी होने के बाद पालन करने को कहा गया। कहा गया कि विद्यार्थियों के अकाउंट में सरकार के द्वारा 1500 रुपए की राशि पढ़ाई के लिए दी गई है। जिनके अकाउंट में वे पैसे नहीं आए, उन्हें स्कूल से जानकारी लेने को कहा गया।