जमशेदपुर (ब्यूरो) । फर्जीवाड़ा के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं$ कभी कोई डीएम तो कोई खुद को पीएम का करीबी बताकर सरकारी अधिकारियों पर धौंस जमाने का प्रयास करता है$ इसी तरह का एक मामला दक्षिण पूर्व रेल डिवीजन में सामने आया है$ मामला सामने आने के बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया$ जानकारी के मुताबिक शालीमार से खुलने वाली शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस में टिकट की जांच करते हुए एक टीटीई अमिताभ पांडेय एसी 2 बोगी में पहुंचे$ वहां वे लोगों से टिकट दिखाने को कह रहे थे$
खुद को बताया रेल एजीएम
टिकट की जांच क रने के दौरान टीटीई ने एसडी-2 बोगी में एक युवक को बैठे देखा$ वह पूरे सूट-बूट में था$ टीटीई ने जब उससे टिकट मांगा तो उसने खुद को दक्षिण पूर्व रेलवे का एजीएम बताया$ इसके बाद टीटीई सकते में आ गए$ हालांकि उन्हें कुछ शक हुआ तो वे उससे बात करने लगे और इस दौरान उन्हें महसूस हुआ कि युवक गलत बोल रहा है$
किया आरपीएफ के हवाले
इस दौरान ट्रेन झाडग़्राम स्टेशन पहुंचने वाली थी$ टीटीई पांडेय ने वहां के आरपीएफ से संपर्क किया और ट्रेन के रुकते ही फर्जी एजीएम को आरपीएफ के हवाले कर दिया$ पुलिस ने तत्काल मेमो बनाकर फर्जी एजीएम को हैंडओवर लिया$ फर्जी एजीएम के पास से एक आई कार्ड भी बरामद हुआ है$ जिस पर उसका नाम सौरिश बनर्जी लिखा हुआ है$ बताया जाता है कि वह झाडग़्राम का ही रहने वाला है$
ट्रेन से एक युवक पकड़ाया है जो खुद को रेलवे का एजीएम बता रहा था$ झाडग़्राम में उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया गया है$
संजय घोष, सीपीआरओ, एसई रेलवे