जमशेदपुर (ब्यूरो): साकची बाराद्वारी निवासी डॉ आर के अग्रवाल (शिशु रोग विशेषज्ञ) के छोटे पुत्र निशांत अग्रवाल (उम्र 28 वर्ष) की आंखें मृत्यु के पश्चात भी रोशनी देती रहेगी। मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर की पहल पर शुक्रवार को निशांत के निधन के बाद डॉ आर के अग्रवाल एवं उनकी पत्नी अनीता अग्रवाल की सहमति से निशांत का नेत्रदान करवाया गया। डॉ आर के अग्रवाल के बाराद्धारी निवास पर ही नेत्रदान करवाया गया। जिससे दो लोगों की दुनिया रोशन होगी। इस कार्य में रोशनी संस्था की अध्यक्ष तरु गांधी, सचिव परविंदर तथा डॉ विवेक केडिया (नेत्र रोग विशेषज्ञ) की अहम भूमिका रही।
जताया आभार
इस कार्य के लिए मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर की अध्यक्ष बीना अग्रवाल ने डाक्टर अग्रवाल के परिजनों, रोशनी संस्था एवं डॉ विवेक का आभार जताया। यह जानकारी मारवाड़ी महिला मंच की सुशील खीरवाल ने दी। उन्होंने बताया कि मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा कई सालों से नेत्रदान महादान पर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने नेत्रदान के इच्छुक लोगों से मंच की अध्यक्ष बीना अग्रवाल (9304833999), सुशीला खीरवाल (9431952424) एवं सीमा अग्रवाल (7858016351) से संपर्क करने की अपील की है।
बिष्टुपुर तुलसी भवन में भागवत कथा आज से
झारखंड प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वावधान और मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर के आतिथ्य में सप्ताहव्यापी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में शनिवार 8 जुलाई से शुरू होगा। आगामी 14 जुलाई तक चलने वाली भागवत कथा की सफलता को लेकर मारवाड़ी महिला मंच की सदस्यों द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। हरिद्वार के पास स्थित सुखताल के रहनेवाले कथावाचक सीताराम शास्त्री शुक्रवार की देर शाम शहर पहुंच गए हैं। सीताराम शास्त्री व्यासपीठ से रोजाना दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक कथा का वाचन करेंगे। मारवाड़ी महिला मंच ने इस भागवत कथा का नाम रखा है एक भागवत ऐसी भी। यह नाम इसलिए रखा गया है क्योंकि महिला मंच का वर्तमान सत्र आध्यात्मिक सत्र है। इस दौरान जितने भी राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक प्रकल्प है उनको भी इस भागवत में सम्मिलित किया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रतिदिन संस्था को कोई न कोई प्रकल्प दर्शाया जाएगा। यह जानकारी मारवाड़ी महिला सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष मजू खंडेलवाल एवं प्रेस प्रभारी सुशीला खीरवाल ने संयुक्त रूप से दी।