जमशेदपुर (ब्यूरो) : झारखंड जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन के गम्हरिया प्रखंड कमेटी की एक बैठक संगठन कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता जेजेए प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अभय लाभ ने सभी सदस्यों को एकजुट होकर जिले में संगठन को और मजबूत बनाने की सलाह दी।
पत्रकारों पर हो रहे हमले
उन्होंने कहा कि आए दिन कहीं न कहीं पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं या वे पुलिस पदाधिकारियों के षड्यंत्र का शिकार हो रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि हाल ही में गढ़वा जिले के पत्रकार मुश्ताक अंसारी को पुलिस द्वारा एक षड्यंत्र के तहत फंसाकर जेल भेज दिया। इस प्रकार की घटनाएं पूर्व में भी घटित हो चुकी है। इसके लिए सभी को एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है। इस दौरान गम्हरिया प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अनूप मिश्रा को उपाध्यक्ष, के दुर्गा राव को महासचिव और उत्तम कुमार को सचिव बनाया गया। इस मौके पर सदस्यों के बीच आई कार्ड का वितरण भी किया गया। बताया गया कि जिन सदस्यों का आईकार्ड अभी प्राप्त नही हो सका है, उन्हें भी शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन निवर्तमान प्रखंड महासचिव गणेश सरकार ने किया। बैठक में जिला महासचिव अजीत लाभ, विजय साव, जितेंद्र शर्मा, उत्तम कुमार, जगजीवन महतो, अनूप मिश्रा, दिलीप कुमार समेत कई सदस्य उपस्थित थे।