जमशेदपुर (ब्यूरो): चांडिल के उमेश नगर स्थित दयावती मोदी पब्लिक स्कूल (डीएमपीएस) में शुक्रवार कों विद्यार्थियों द्वारा एग्जीबिशन का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर अपनी परियोजनाओं का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में भाषा, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, समाज, गणित और कंप्यूटर, आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे विषयों पर आधारित परियोजनाएं शामिल थीं। विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और एक से बढक़र एक मॉडल प्रस्तुत किए।

रचनात्मकता का प्रदर्शन किया

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया, जिसमें वे अपने विचारों और अवधारणाओं को व्यावहारिक रूप में प्रस्तुत करते हुए दिखाई दिए। प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनकी रुचि और प्रतिभा को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना था। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल चांडिल एसडीपीओ, सुनील कुमार राजवर ने किया।

बच्चों को प्रोत्साहित किया

इस मौके पर स्कूल मैनेजमेंट की ओर से राजीव कुमार, वाइस प्रेसिडेंट उमेश मोदी, डॉक्टर जेसी चावला, एजुकेशन डायरेक्टर आरके शर्मा, सीनियर जेनरल मैनेजर बीएसआईएल तथा अन्य सदस्य परियोजनाओं के लिए बधाई दी और शिक्षकों के कार्य की प्रशंसा की और कहा कि इसी तरह आगे भी और अच्छा कार्यक्रम हो। उन्होंने बच्चों से विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

हो रहा है गर्व

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या शंपा बनर्जी ने कहा कि हमें विद्यार्थियों की प्रतिभा और रचनात्मकता को देखकर गर्व हो रहा है। हमें उम्मीद है कि यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए तथा अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी। अंत में शिक्षकों की देखरेख में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।