जमशेदपुर (ब्यूरो): अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर ने सोमवार को गलवान शहीद गणेश हांसदा के परिवार के साथ सेना दिवस मनाया। इस क्रम में संगठन के सदस्यों ने शहीद गणेश हंसदा के पैतृक निवास कोसफलिया जाकर उनके माता-पिता से उनका कुशल क्षेम जाना। इस दौरान शहीद के परिवार ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर थल सेना दिवस पर केक काटा। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शहीद गणेश के माता-पिता के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं क्रीड़ा भारती से संजीव प्रहराज एवं श्यामल कुमार पांडा मौजूद थे। मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष ने शहीद परिवारों के हर सुख-दुख में सहयोग का प्रयास करने की बात कही। इसके साथ ही घाटशिला में मौजूद शहीद सिपाही दिलीप बेसरा के मूर्ति पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
इनकी रही मौजूदगी
मौके पर जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष विनय यादव, कुंदन, सुखविंदर, जितेन्द्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, वरुण कुमार, विनय कुमार यादव, शैलेश सिंह, एस के सिंह, अनिल सिन्हा, पंकज महतो, संजय सिंह, जयप्रकाश आदि मौजूद रहे।
दिव्यांग बच्चों के लिए चेशायर होम में दी राशन सामग्री
संभव संस्था द्वारा सुंदर नगर स्थित चेशायर होम में दिव्यांग बच्चों के लिए राशन सामग्री प्रदान की गई। संभव संस्था की अध्यक्ष सारिका सिंह सिस्टर फिलोमेना को यह सामग्री प्रदान की गई। मौके पर संस्था के मुख्य संरक्षक भरत सिंह, अंजुला सिंह, पी। पुष्पलता, राजेश सिंह, करन गोराई, राहुल सिंह, राजू गोराई आदि उपस्थित थे।