जमशेदपुर (ब्यूरो): सरायकेला खरसावां के चांडिल बाजार स्थित एक नंबर रेलवे फाटक के पास सोमवार की दोपहर चांडिल रेलवे स्टेशन की ओर जा रही एक मालगाड़ी के पीछे लगा इंजन पटरी से उतर गया। इस रेल दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ। वहीं इस दुर्घटना के बाद रेलवे फाटक क्रोसिंग के पास रेल पटरी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी वजह से उस रूट पर यातायात प्रभावित हो गया। इस दुर्घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है। इस मालगाड़ी में लोहा प्लेट का रोल लोडेड था। घटना के बाद सीकेपी रेल डिवीजन से बचाव कार्य की टीम पहुंची, जिसके बाद मरम्मत कार्य शुरू किया गया है।
मौके पर जुटी लोगों की भीड़
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद चांडिल स्टेशन पर कुछ देर के लिए आनंद विहार पूरी एक्सप्रेस को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक अप और डाउन दोनों ट्ैक पर आवागमन रोक दिया गया था। रेलकर्मियों के निरीक्षण के बाद अप लाइन पर रेल का परिचालन आरंभ कर दिया गया। आनंद विहार से पुरी जा रही एक्सप्रेस रेलगाड़ी को करीब आधा घंटा तक रोक कर रखने के बाद ही आगे के लिए रवाना किया गया। इसके कुछ देर के बाद ही आसनसोल-टाटा मेमू मेमू टेन क भी अप लाइन से टाटानगर रेलवे स्टेशन की ओर भेजा गया। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल डाउन लाइन पर रेल परिचालन बंद कर दिया गया है।