JAMSHEDPUR: महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए बने आइसोलेशन वार्ड में बिजली गुल होने से अफरा-तफरी मच गई। अचानक से शनिवार की रात करीब 12.15 बजे बिजली गुल से आइसोलेशन वार्ड व ब्लड बैंक में अंधेरा छा गया। इसकी सूचना तत्काल बिजली मिस्त्री को दी गई। इसके बाद वह आया और टाटा स्टील के विद्युत विभाग के पदाधिकारियों से संपर्क किया तो पता चला कि केबुल शॉट होने की वजह से बिजली गुल हुई है। करीब आधे घंटे के बाद बिजली आई। तबतक आइसोलेशन वार्ड में अंधेरा ही छाया रहा। जब बिजली गुल हुई तब आइसोलेशन वार्ड में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज भर्ती था। आइसोलेशन वार्ड में अबतक कुल आठ संदिग्ध मरीज भर्ती हो चुके हैं। सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

आजाद नगर से आठ संदिग्ध मरीज को एमजीएम लेकर पहुंची पुलिस

आजाद नगर पुलिस आजाद नगर के एक ट्रे¨नग सेंटर से कोरोना के आठ संदिग्ध मरीजों को जांच कराने के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची। इस दौरान सभी मरीजों की चिकित्सीय जांच की गई और सबके हाथ पर मुहर लगाई गई। इसके बाद सबको अगले 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया। जरूरत पड़ने पर सबका नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। इधर, रविवार को भी कॉमन ओपीडी खुला रहा। शाम छह बजे तक कुल 240 मरीज पहुंचे थे। इसमें 120 कोरोना के लक्षण लेकर आए थे। उन्हें सर्दी-खांसी, बुखार, सांस संबंधित परेशानी थी। चिकित्सकों न सभी को परामर्श देकर छोड़ दिया।