vijay.sharma@inext.co.in
JAMSHEDPUR: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनल) के उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए लाइन नहीं लगाना होगा। जेबीवीएनल ने उपभोक्ताओं की सहूलियत देने और और रेवेन्यू कलक्ट करने के उद्देश्य से कंज्यूमर के घर से बिल कलक्ट करने की सर्विस की शुरुआत की है। शहर में इसकी शुरुआत प्रयोग स्तर पर गोविंदपुर से की गई थी। इसके बाद इसे मानगो, जुगसलाई, करनडीह के साथ ही शहर अन्य सब स्टेशनों में लागू कर दिया गया है। जल्द ही योजना से कोल्हान के 4.5 लाख उपभोक्ताओं को जोड़ा जाएगा। शहर में घरों से बिल कलेक्ट करने का काम आउटसोसिंग पर काम कर रहे उर्जा मित्र करेंगे।

उर्जा मित्र कर रहे काम

प्रदेश सरकार ने 2016 में बिजली उपभोक्ताओं के निराकरण के लिए 5000 ऊर्जा मित्रों की बहाली आउटसोर्सिग के माध्यम से की थी। ऊर्जा मित्र अपने क्षेत्र में बिजली की समस्या, मीटर जलने, लाइट कटने, कनेक्शन, बिजली चोरी पकड़ाने के साथ ही मीटर रीडिंग का कार्य करते हैं। इससे अब ऊर्जा मित्र मीटर रीडिंग के बाद उपभोक्ताओं से कैश भी कलक्ट करेंगे। ऊर्जा मित्र द्वारा बिल प्राप्त करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर बिल जमा होने का मैसेज प्राप्त होगा, वहीं ऊर्जा मित्र कस्टमर्स को जमा बिल की कापी भी देंगे।

बढ़ेगा रिवेन्यू कलेक्शन

उपभोक्ताओं द्वारा समय से बिल न मिलने से विभाग को हर महीने कम रिवेन्यू प्राप्त हो रहा है। इसको देखते हुए विभाग ने धर से कलेक्शन करने की योजना बनाई है। बता दें कि विभाग ने 10 हजार से ज्यादा बिल बाकाया रखने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटने का आदेश दिया है। इसके बाद भी लोग अपना बकाया नहीं जमा कर रहे हैं। इसको देखते हुए सरकार ने घर से कलेक्शन करने की योजना बनाई हैं।

शहर में सभी क्षेत्र में ऊर्जा मित्र उपभोक्ताओं के घर से मीटर रीडिंग के साथ ही बिल भी कलेक्ट करेंगे। इससे कंज्यूमर्स को बिल जमा करने से छुटकारा मिलेगा। शहर में गोविंदपुर, मानगो जुगसलाई सब स्टेशनों के उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ा गया है।

-विशंभर प्रसाद विश्वकर्मा, अक्षीक्षण अभियंता, जेबीवीएनल, करनडीह