जमशेदपुर (ब्यूरो): गर्मी आते ही बिजली की परेशानी शुरू हो गई है। जमशेदपुर और उससे सटे क्षेत्रों के साथ ही आदित्यपुर और गम्हरिया में भी खास कर रात के वक्त बिजली की कटौती होती है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। हालांकि, कई बार विभाग द्वारा ट्रॉली ट्रांसफार्मर के जरिए लोगों की परेशानी को दूर करने का प्रयास किया जाता है।
कई ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग
शहर और आसपास के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां ट्रांसफार्मर खराब हैं और उनकी रिपेयरिंग का काम चल रहा है। जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी समेत कई और जनप्रतिनिधि लगातार पहल कर ट्रांसफार्मर को बदलने की दिशा में प्रयासरत हैं। इसी तरह आदित्यपुर और अन्य क्षेत्रों में भी बिजली विभाग द्वारा लगातार ट्रांसफार्मर को बदलने और रिपेयरिंग का काम चल रहा है।
लोगों को न हो परेशानी
गम्हरिया उषा मोड़ के पास एक प्राइवेट मैकेनिक है, जिसके पास सरायकेला-खरसावां जिला के खासकर आदित्यपुर, गम्हरिया, चांडिल आदि से खराब ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग के लिए आते हैं। वर्तमान में भी वहां कुछ ट्रांसफार्मर रिपेयर के लिए आए हैं। ट्रांसफार्मर खराब होने और बिजली न रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है, हालांकि बिजली विभाग का कहना है कि उसके द्वारा भरसक प्रयास किया जाता है कि लोगों को बिजली के कारण किसी तरह की परेशानी न हो।
करनडीह ले जाए जा रहे ट्रांसफार्मर
वर्तमान में यहां भुआ डैम सहित अन्य क्षेत्रों के ट्रांसफार्मर आए हुए हैं। हालांकि मैकेनिक भरत का कहना है कि अब उनके पास ट्रांसफार्मर ज्यादा नहीं आ रहे हैं। अब खराब ट्रांसफार्मर को रिपेयरिंग के लिए करनडीह ले जाया जाता है, क्योंकि वहां फ्री में रिपेयर किया जाता है। अब तक सरायकेला और चाईबासा में भी ट्रांसफार्मर रिपेयर होने लगे हैं।
आदित्यपुर में है 2 ट्रॉली ट्रांसफार्मर
आदित्यपुर में बिजली विभाग के पास 2 ट्रॉली ट्रांसफार्मर है। ट्रांसफार्मर के खराब होने की स्थिति में रिपेयर होने तक ट्रॉली ट्रांसफार्मर से वैकल्पिक तौर पर बिजली की व्यवस्था की जाती है, ताकि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर से बिजली
अभी आदित्यपुर गम्हरिया छठे फेज में ट्रांसफार्मर खराब है। वहां बिजली को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसे लेकर एक ट्रॉली ट्रांसफार्मर वहां लगाया गया है। बताते हैं कि एक-दो दिन में ट्रांसफॉर्मर रिपेयर कर लगा दिया जाएगा। इसका काम चल रहा है।
गर्मी को देखते हुए ट्रांसफार्मर खराब होने पर उसे जल्द से जल्द बदलने की दिशा में काम किया जाता है। फिलहाल सिक्स्थ फेज में ट्रांसफॉर्मर खराब है, वहां ट्रॉली ट्रांसफर्मर से पावर सप्लाई की जा रही है।
-कनीय विद्युत अभियंता, आदित्यपुर