जमशेदपुर (ब्यूरो): उन्होंने करीब 12 बूथों पर धांधली का आरोप लगाते हुए पुनर्मतदान की मांग तक कर डाली है। सभी आठों प्रत्याशियों ने झारखंड निर्वाचन आयोग के साथ ही जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त और निर्वाची पदाधिकारी (जिला परिषद सदस्य) सह अपर जिला दंडाधिकारी को मांगपत्र सौंपकर मतगणना की पूरी वीडियोग्राफी और एक दिन में मतगणना कराने की मांग भी की है। प्रत्याशियों ने का ऐलान किया है कि अगर उनकी मांगें अनसुनी की गई तो वे लोग मतगणना का बहिष्कार करेंगे। इतना ही नहीं इन प्रत्याशियों ने जिला प्रशासन पर भी एक प्रत्याशी विशेष को मदद पहुंचाने का आरोप लगाया है।

लगाया है आरोप

सौंपे गए ज्ञापन में जिला परिषद सदस्य के असंतुष्ट प्रत्याशियों ने मतदान और मतगणना में विभिन्न बूथों के पीठासीन अधिकारियों और प्रशासन पर अपारदर्शी और पक्षपातपूर्ण आचरण का आरोप लगाया है। उन्होंने जिला परिषद संख्या 5 के अंतर्गत बूथ संख्या 606 और 607 (पूर्वी घोड़ाबांधा) के लिए जल्द पुनर्मतदान कराने की मांग की है। आरोप है कि उक्त मतदान केंद्र एक प्रत्याशी विशेष के रिश्तेदार के घर की चारदीवारी से सटी है, जिसे बदलने की मांग चुनाव से पहले भी की गई थी, लेकिन निर्वाची पदाधिकारी और प्रशासन द्वारा इसकी अनदेखी गई। इसके अलावा छोटा गोविंदपुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 535, 536, 537, 552, 553, 554, 564, 566 ओर 567 पर मतदान के दौरान धांधली की संभावना जतायी थी। आरोप है कि इन बूथ की कैप्चरिंग हुई है और जमकर फर्जी मतदान हुए हैं। ऐसे में नए केंद्र की स्थापना कर दुबारा मतदान करने की मांग की जा रही है।

वीडियोग्राफी की मांग

इन प्रत्याशियों का कहना है कि जिला परिषद संख्या 5 के लिए मतगणना की तारीख 2 और 3 जून निर्धारित की गई है। ऐसे में सभी ने एक ही दिन में प्रत्येक टेबल की पूरी वीडियोग्राफी के साथ मतगणना कराने की मांग की है। कहा गया है कि दो दिन मतगणना की स्थिति में गिनती दिन के उजाले में कराई जाए, ताकि किसी प्रत्याशी विशेष को रात के अंधेरे और पद, पैरवी के प्रभाव का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष लाभ न मिले। इन प्रत्याशियों ने साफ कहा है कि उनकी मांगों का संतोषजनक समाधान नहीं हुआ तो वे लोग मतगणना की प्रक्रिया का पूरी तरह बहिष्कार करेंगे और मतगणना टेबल पर अपने प्रतिनिधियों को नहीं रखेंगे। विरोध करने वाले प्रत्याशियों में संगीता कुमार, अंकित आनंद, कमलेश सिंह, सुनील कुमार, मो। सरफराज, आकाश दुबे, अनुराग और फणिभूषण महतो आदि शामिल हैं।