जमशेदपुर (ब्यूरो): जिले में सडक़ सुरक्षा को लेकर चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा बैठक में उपायुक्त विजया जाधव ने यातायात नियमों को तोडऩे वालों के विरूद्ध सख्ती के निर्देश दिए। उन्होने स्पष्ट रूप से आदतन नियम तडऩे वाले लोगों से जुर्माना वसूलने के साथ ही उनकी काउसिंलिंग कराने को भी कहा। शहर में आज भी 60-70 फीसदी लोग ही हेलमेट का उपयोग करते देखे जाते हैं। उपायुक्त ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए चालक के साथ साथ पीलियन राइडर के भी हेलमेट लगाने की अनिवार्यता पर बल दिया। उन्होने बिना हेलमेट पहने पकड़े जाने पर तत्काल उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने को कहा।
कार्रवाई करने को कहा
इसके साथ ही ट्रिपल राइडिंग करने वाले युवा तथा साइलेंसर मॉडिफिकेशन मामले में उपायुक्त ने ऐसे लोगों को विशेष रूप से चिन्हित कर कार्रवाई करने को कहा, ताकि ये सडक़ पर चलने वाले दूसरे लोगों के जानमाल के लिए यमराज न बनें। इसके साथ ही जिले के सभी ब्लैक स्पॉट पर साइनेज व बोर्ड (दुर्घटना से देर भली, आगे घुमावदार मोड़ है, कृप्या धीरे चलें, स्पीड लिमिट आदि ) लगाने का निर्देश दिया गया। रेडियम पर धूलकण जम गए हों, तो उसे साफ कराने का भी निदेश दिया गया, ताकि रात में साफ-साफ किसी तरह का सिग्नल और बोर्ड वाहन चालकों को दिखे। सडक़ दुर्घटना के प्रमुख कारणों में गलत दिशा में ड्राइविंग तथा तेज गति को लेकर उपायुक्त ने उत्पाद विभाग को एक भी लाइन होटल व ढाबों में अवैध रूप से शराब की बिक्री न होना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सभी लाइन होटल व ढाबों में अवैध शराब बिक्री को लेकर सघन जांच अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।
निर्देश दिया गया
इसके साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर स्कूल-कॉलेज में नियमित जागरूकता अभियान संचालन का निर्देश दिया गया। तीनों नगर निकायों को अवैध पार्किंग व सडक़ों के अतिक्रमण के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई का निदेश दिया गया। साथ ही बस व ऑटो अपने निर्धारित पड़ाव स्थल में ही रूकें इसे सुनिश्चित करने का निर्देश डीएसपी ट्रैफिक एवं बस-ऑटो एसोसिएशन को दिया गया।
मिलेगी मदद
उपायुक्त ने कहा कि सडक़ें साफ-सुथरी एवं अतिक्रमण मुक्त हों तो लोगों को भी आवागमन में सहूलियत होगी, साथ ही सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने एवं सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, डीएसपी ट्रैफिक कमल किशोर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, एनएचएआई, जुस्को व टाटा मोटर्स के प्रतिनिधि तथा सडक़ सुरक्षा समिति के अन्य सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे।