-जमशेदपुर में आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण की चल रही तैयारी

छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र (1 ष्ठद्गष्, छ्वहृहृ) : लौहनगरी में आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी का आगाज हो गया है। जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी (जेएनएसी) ने अपने इलाके में चल रही डोर-टू-डोर कचरा उठाव योजना का विस्तार करने की योजना बनाई है। बिरसानगर, सोनारी और कदमा के आधे इलाके में घर-घर जाकर कचरा एकत्र करने की योजना को यहां के पूरे इलाके में फैलाया जाएगा। साथ ही, शास्त्रीनगर, लक्ष्मी नगर और प्रेमनगर के नए इलाके भी इस योजना में जोड़े जाएंगे। यानि इन इलाकों में भी अब डोर-टू-डोर कचरा उठाव योजना शुरू की जाएगी। ये काम अगले हफ्ते तक कर लेने की योजना बनाई गई है। जेएनएसी के स्पेशल ऑफिसर कृष्ण कुमार ने इस संबंध में बैठक कर सभी सिटी मैनेजर को स्वच्छता सर्वे की तैयारी में लगा दिया है।

--------------------

दो दिन में साफ होगा तेजाब तालाब

मानगो का तेजाब तालाब चकाचक होगा। सर्वे की तैयारी के लिए मानगो नोटिफाइड एरिया कमिटी (एमएनएसी) ने 60 दिवसीय स्वच्छता अभियान के 31वें दिन तेजाब तालाब की सफाई का अभियान चलाया। सिटी मैनेजर शफीउर्रहमान ने बताया कि दो दिन में तालाब साफ कर दिया जाएगा।

--------

एप डाउनलोड का लक्ष्य पूरा

सिटी मैनेजनर रवि भारती ने बताया कि जेएनएसी को 19 हजार शहरियों के स्मार्ट फोन में स्वच्छता एप डाउनलोड कराने का लक्ष्य दिया गया था। अक्षेस ने अब तक 19 हजार 596 लोगों के स्मार्ट फोन में स्वच्छता एप डाउनलोड करा दिया है।

----------

बनेंगे 100 टन कचरे के कंपोस्ट पिट

जेएनएसी स्थित शास्त्रीनगर के चार नंबर ब्लॉक में 30 टन कचरे की क्षमता वाला कंपोस्ट पिट बनाया जा रहा है। 100 टन कचरे का कंपोस्ट पिट बनाने का लक्ष्य है। शहर में पहले से 100 टन क्षमता के पांच कंपोस्ट पिट मौजूद हैं।

फीगर स्पीक्स

100

टन कचरे की क्षमता वाला कंपोस्ट पिट बनाने का लक्ष्य

19.5

हजार स्वच्छता एप किया गया डाउनलोड