JAMSHEDPUR: कोल्हान आयुक्त विजय कुमार, उपायुक्त अमित कुमार व एसएसपी अनूप बिरथरे और सरायकेला डीसी छविरंजन और एसपी ने रविवार को दोमुहानी पुल और नेशनल हाइवे को जोड़ने वाले मार्ग का निरीक्षण किया। इस मौके पर आयुक्त ने 25 दिसंबर तक मार्ग का काम पूरा करने के निर्देश डीसी सरायकेला को दिए। बता दें कि 40 करोड़ की लागत से बने दोमुहानी पुल के निर्माण के बाद इसमें कई खामियां पाई गई थीं जिसके बाद इस पुल को लेकर मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने भी कई सवाल खड़े किए थे। जिसके बाद जिला प्रशासन जल्द ही ठीक कराने को कहा था। पुल से नेशनल हाइवे तक की सड़क का काम एक साल से पूरा न हो पाने के कारण मार्ग में आवागमन नहीं शुरु हो सका है। बताते चले कि दो मुहानी पुल पिछले साल दिसंबर में बनकर तैयार हो गया था लेकिन नेशनल हाइवे 33 से जोड़ने वाली सड़क का काम पूरा न होने से इस मार्ग का उपयोग नहीं हो पा रहा है। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुल की खमियों और सड़क को पूरा कर दोपहिया वाहन का आवागमन सुचारू रूप से शुरू किया जाए। उन्होंने टाटा स्टील के प्रतिनिधियों को पुल पर स्ट्रीट लाइट लगाने, सुरक्षा के दृष्टिकोण से मानगो पुल जैसे ही दोमुहानी पुल को भी जाली से कवर करने और वाहनों को मुड़ने के लिए गोलंबर विकसित करने का भी निर्देश दिया। कमिश्नर ने दोमुहानी पुल के करीब मेरीन ड्राइव पर बन रहे गोलांबर का भी मुआयना किया।