जमशेदपुर (ब्यूरो): गुरुवार को हमने जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया तो पाया कि यहां ठेले वाले, फास्ट फूड वाले और होटल वाले कमर्शियल की बजाय घरेलू गैस सिलेंडर का यूज कर रहे हैं। यह पूरी तरह इल्लीगल है, लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है।
राजस्व का नुकसान
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने जमशेदपुर में माइकल जॉन सभागार के पीछे वाले रोड का जायजा लिया। वहां एक दर्जन से ज्यादा ठेले लगते हैं। इनमें से ज्यादातर ठेले वाले घरेलू गैस सिलेंडर का ही उपयोग व्यावसायिक तौर पर कर रहे हैं। इनके अलावा आदित्यपुर के एस टाइप, आदित्यपुर थाना मोड़ के पास स्थित होटल, गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान, जुबिली पार्क रोड और साकची बंगाल क्लब के पास धड़ल्ले से घरेलू एलपीजी सिलेंडर का यूज हो रहा है। इससे लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है, लेकिन इसकी किसी को कोई परवाह नहीं है। इस मामले में को लेकर हमने की एलपीजी डिस्ट्रीब्यूट्र्स से बात की तो उनका कहना था कि हम कार्डधारियों को ही गैस सिलेंडर देते हैं। अब यहां सवाल यह है कि अगर डिस्ट्रीब्यूटर इन व्यवसाय करनेवालों को सिलेंडर नहीं दे रहे हैं तो आखिर यह आ कहां से रहा है।
14.2 और 5 किलो वाला सिलेंडर
आधिकारिक व्यवस्था के तहत 14.2 किलोग्राम का गैस सिलेंडर घरेलू यूज के लिए है। अब 5 किलो वाला सिलेंडर भी घरेलू यूज के लिए आ गया है। इसी तरह 19 किलो गैस वाला एलपीजी सिलेंडर व्यवसायिक सिलेंडर है। इस सिलेंडर पर किसी भी तरह की सब्सिडी नहीं है। इसी सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग करना है, लेकिन इसकेी कीमत ज्यादा होने के कारण होटल और ठेले वाले इसका उपयोग न कर घरेलू गैस सिलेंडर का यूज कर रहे हैं।
उज्ज्वला सिलेंडर पर हो रहा खेल
इसी तरह उ"वला योजना के तहत लोगों को जो गैस कनेक्शन दिया गया है, उनके नाम पर ही यह खेल हो रहा है। बताते हैं कि अधिकांश उ"वला उपभोक्ता एजेंसी से गैस नहीं उठाते हैं और उन्हीं के कार्ड पर गैस होटल व चाय नाश्ते की दुकानों को घरेलू सिलेंडर उपलब्ध करा दिया जाता है। इसके साथ ही 'यादा पैसे देने पर बिना कार्ड के ही घरेलू सिलेंडर उपलब्ध कराने की बात भी सामने आ रही है।
घरेलू गैस का व्यावसायिक कार्य में इस्तेमाल होना गलत होने के साथ ही यह गैरकानूनी भी है। नियम के मुताबिक कॉमर्शियल गैस पर 5 से 8 प्रतिशत तक कस्टम ड्यूटी लागू है। चूंकी घरेलू सिलेंडर पर सरकार सब्सिडी देती है। यह आम और घरेलू उपभोक्ताओं के साथ नाइंसाफी है।
मीरा तिवारी, संस्थापक सह सचिव (अस्तित्व), आदित्यपुर
अधिकांश गैस डीलर डिलीवरी चार्ज डिलीवरी ब्वॉय को नया रेट नहीं देते हैं। इसकी उ'च स्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि डिलीवरी बॉय को पूरी राशि मिल सके। नहीं मिलने पर वैसे गैस डीलरों पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है, ताकि कोई भी गैस एजेंसी गलत करने के पहले सोचे।
कंचन सिंह, टेल्को
घरेलू सिलेंडर का व्यावसायिक इस्तेमाल गलत है। मामले में कंपनियों के साथ ही जिला प्रशासन को भी इस दिशा में कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि इस तरह के गोरखधंधे पर रोक लग सके।
-किशोर कुमार सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि, उत्तर पूर्वी बागबेड़ा
घरेलू गैस सिलेंडर का कॉमर्शियल यूज नहीं करना है। ऐसा करना इल्लीगल है। इसके लिए सभी को जागरूक होना होगा। हम इसकी जांच करवाएंगे और मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-वीणा कुमारी, प्रवक्ता, आईओसी