जमशेदपुर (ब्यूरो)। बागबेड़ा में नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति न होने के कारण स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं। इसके लेकर आजभाजपा नेता सुबोध झा, हेल्पिंग बॉयज के संरक्षक संजय मिश्रा के नेतृत्व में विद्युत महाप्रबंधक के बिष्टुपुर स्थित कार्यालय एवं करंडीह स्थित कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर मांगपत्र सौंपा गया। सुबोध झा ने कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 72 घंटे बाद जीएम ऑफिस का घेराव किया जाएगा।
गोलचक्कर होगा जाम
सुबोध झा ने कहा कि महाप्रबंधक ने कार्यपालक अभियंता को बिजली की समस्या के समाधान का आमसन दिया है। हालांकि कार्यपालक अभियंता ने सभी से करनडीह विद्युत कार्यालय आने को कहा। संजय मिश्रा ने कहा कि 24 घंटा के अंदर बिजली की व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो जीएम ऑफिस का घेराव करने के साथ ही स्टेशन गोलचक्कर जाम किया जाएगा।
कार्यपालक अभियंता बनर्जी ने कहा बिजली की काफी कमी है।
तीन दिनों में समस्या का समाधान
उन्होंने समस्या के समाधान के लिए तीन दिनों के समय की मांग की। उन्होंने बिजली से चलने वाले एसी, मोटर, हीटर को बिजली आने पर तत्काल चालू न कर धीरे-धीरे चालू करने को कहा। इसके बाद कार्यपालक अभियंता द्वारा इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया गया। इसके साथ ही बागबेड़ा क्षेत्र में माइक से अनाउंसमेंट करने की बात भी कही। इस दौरान बागबेड़ा महानगर विकास समिति की महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु सिंह, महामंत्री सोनम देवी, चंद्रकला देवी, बागबेड़ा पंचायत के वार्ड सदस्य संतोष कुमार, सीमा पांडे, राजकुमार रामकेश्वर ओझा, रुपेश कुमार शर्मा, संकट ठाकुर, रमेश ओझा, संतोष गुप्ता, राहुल कुमार, विकास कुमार सिंह, नीरज तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।