जमशेदपुर (ब्यूरो): उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आंदोलनकारियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। मामले में एडीएम एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्देश दिया गया है। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम नंदकिशोर प्रसाद लाल से मिलकर पूरे मामले की जानकारी ली।
किया जा रहा समाधान
एडीएम ने कहा कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में हो रहे गंदे पानी का समाधान कराया जा रहा है। उन्होंने तत्काल जमशेदपुर एवं आदित्यपुर डिवीजन के कार्यपालक अभियंता को फोन पर आदेश देते हुए अविलंब फिल्टर प्लांट की साफ-सफाई कराने और इसकी जानकारी उपायुक्त को देने को कहा। उन्होंने साफ सफाई के पहले बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को 1 दिन पानी बंद रहेगा की सूचना भी देने को कहा। सुबोध झा ने कहा फिल्टर प्लांट से हो रहे गंदे पानी की सप्लाई की लेबोरेटरी टेस्ट कराने का आदेश देने की गुजारिश की। एडीएम ने कार्यपालक अभियंता से पानी की जांच के लिए कहा, इस पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए रांची भेज दी गई है।
समस्याओं से अवगत कराया
भाजपा नेता ने कहा सीएसआर के तहत मौलिक सुख सुविधा के अंतर्गत टाटा स्टील को स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करनी चाहिए, क्योंकि फिल्टर प्लांट भी टाटा स्टील के एरिया में आता है और टाटा स्टील का वेस्टेज पानी भी टाटा स्टील दे रही है। इसके साथ ही उन्होंने अन्य समस्या से अवगत कराया। कहा कि बागबेड़ा कॉलोनी को पंचायत का कोई लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है और न ही बिजली का बिल पंचायत दर पर लग रहा है। वहीं अजय ओझा और विनय सिंह ने कहा इस बार पंचायत की मुखिया एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के चक्कर में हम नहीं आने वाले। उपायुक्त से मिलने वालों में सुबोध झा, अजय ओझा, श्रीमती ऋतु सिंह, आरटीआई कोल्हान के चेयरमैन विनय सिंह, मनोज तिवारी, विनोद सिंह श्वेता कुमारी आदि शामिल थीं।