जमशेदपुर (ब्यूरो): आपने अक्सर रिक्शा, टेम्पो या फिर अन्य वाहनों में रॉड, स्क्रैप या दूसरे धारदार सामान की ढुलाई होते देखा होगा। रॉड या सरिया तो जितने वाहन के अंदर होते हैं, उतने ही बाहर भी निकले होते हैं, जो हर वक्त दुर्घटना को निमंत्रण देते रहते हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस को इसकी कोई परवाह नहीं होता। यह मोटर व्हीकल एक्ट का भी उल्लंघन है, लेकिन प्रशासन और पुलिस आंख मूदे बैठी है।

जिम्मेवारी लेने वाला कोई नहीं

लोहे का रॉड और एंगल को लाने में किस तरह की लापरवाही बरती जाती है, यह घटना उसका एक नमूना है। अगर जान-माल की हानि होती तो, इसका जवाबदेह कौन होता, इसकी जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है। इसका मुख्य कारण यह है कि लोहे के रॉड आदि ले जाने में सेफ्टी रूल्स का पालन नहीं किया जाता।

नियमों की परवाह नहीं

इस घटना के बाद आज भी शहर की सडक़ों पर बिना सेफ्टी नॉम्र्स के रॉड और स्क्रैप की ढुलाई करने वाले वाहन दौड़ लगाते रहे। नियमों की किसी कोई परवाह नहीं है। कोरम पूरा करने के लिए खतरनाक सामानों की ढुलाई करने वाले वाहनों में एक लाल बोरा, कपड़ा या फिर रस्सी का टुकड़ा लटका दिया जाता है। ऐसा कर चालक और सामान ढुलाई करने वाले के साथ ही प्रशासन भी अपनी जवाबदेही की इतिश्री समझ लेता है।

रोड पर गिर रहे स्क्रैप के टुकड़े

कई बार इस तरह की घटनाएं खतरनाक रूप ले लेती हैं। व्यस्त सडक़ पर इस तरह रॉड आदि की ढुलाई करना खतरे से खाली नहीं है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। इसी तरह आदित्यपुर क्षेत्र में खुले ट्रक पर स्क्रैप की ढुलाई की जा रही है। इस दौरान लोहे के छोटे-छोटे टुकड़े पूरे रोड पर गिर जाते हैं, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन न तो प्रशासन, न नगर निगम और न ही आयडा, इस ओर ध्यान दे रहा है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

क्या कहता है मोटर व्हीकल एक्ट

मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार वाहनों में उसकी क्षमता और लंबाई से अधिक ढुलाई नहीं की जा सकती। इतना ही नहीं वाहन पर जो सामान लोड किया गया है, वह वाहन की लंबाई से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, यानी सामान वाहन की लंबाई के बाहर नहीं निकलना चाहिए। लोहे के सरिया की ढुलाई के वक्त उसे अ'छी तरह बांधना चाहिए। वाहन में पीछे की ओर रेड सिग्नल होना चाहिए, जो रात में भी दिखाई दे। बताते हैं कि एक्ट का उल्लंघन करने पर प्रति फीट के हिसाब से जुर्माना वसूलने का भी प्रावधान है।

रोड पर फैल गया लोहे का एंगल

एक दिन पहले ही आदित्यपुर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ कैंप के पास बड़ा हादसा होते-होते टल गया, चूंकि मामला दोपहर का था और धूप कड़ी होने के कारण रोड खाली था जिस कारण जान-माल की क्षति नहीं हुई। हुआ यह कि एक ट्रक पर लोहे का एंगल लोड कर ले जाया जा रहा था। इस बीच नेक्सा शो-रूम के पास से एक कार निकली। यह देख ट्रक ड्राइवर ने जोरदार ब्रेक लगाई। ब्रेक लगते ही उसपर बांध कर रखे गए लोहे के एंगल उड़ते हुए आगे की ओर जा गिरे। गनीमत थी कि उस वक्त रोड खाली था, जिस कारण जान-माल की हानि नहीं हुई। इस घटना के बाद पूरे रोड पर लोहा ही लोहा फैल गए।