जमशेदपुर (ब्यूरो) : भाजयुमो जमशेदपुर महानगर की बैठक जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में साकची कब्रिस्तान में अवैध निर्माण की शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर आक्रोश प्रकट किया गया है। कहा गया कि साकची स्थित कब्रिस्तान में अवैध निर्माण का काम रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। विगत दिनों उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर अवैध निर्माण को बंद कराने का आग्रह किया गया था, लेकिन प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हो रही है।
दरवाजे को लेकर आपत्ति
इसके साथ ही साथ ही ग्रेजुएट कॉलेज की ओर खोला गया कब्रिस्तान का अवैध दरवाजा भी बंद न करने पर आपत्ति जताई गई। कहा गया कि यह मामला केवल अवैध निर्माण का नहीं है, बल्कि इसमें भी पीएफआई कनेक्शन है। बैठक में कहा गया कि अगल जिला प्रशासन 5 दिनों के अंदर कोई कार्यवाही नहीं करता है तो
भारतीय जनता युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में 17 अक्टूबर को उपायुक्त कार्यालय का महाघेराव किया जाएगा। महा घेराव कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवा भाग लेंगे। बैठक में भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार के अलावा जिला पदाधिकारी, कार्यसमिति, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित थे।