जमशेदपुर (ब्यूरो): दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के &सेफ्टी फस्र्ट हेलमेट मस्ट&य अभियान के तहत गुरुवार को मानगो ट्रैफिक थाना के समक्ष लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान ट्रैफिक थाना के अधिकारी, सोशल वर्कर और पॉलिटिकल पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस दौरान लोगों से यातायात नियमों का पालन करने के साथ ही हेलमेट पहनने की अपील की गई।
बिनय सिंह ने बांटे हेलमेट
इस दौरान मानगो विकास समिति के अध्यक्ष सह भाजपा के सरायकेला-खरसावां प्रभारी बिनय सिंह के सहयोग से लोगों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया। इस दौरान बिना हेलमेट टू-व्हीलर ड्राइव करने वाले लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के साथ ही सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने की सलाह दी गई। मानगो ट्रैफिक थाना के समक्ष लोगों के बीच करीब 52 हेलमेट का वितरण किया गया। इस दौरान बिना हेलमेट ड्राइव करने वाले लोगों के साथ ही महिलाओं के बीच भी हेलमेट बांटा गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस, सामाजिक संगठनों और दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट द्वारा लोगों से हेलमेट पहनकर टू-व्हीलर ड्राइव करने को कहा गया।
हेलमेट वितरण में इनका रहा सहयोग
मानगो विकास समिति के अध्यक्ष सह भाजपा के सरायकेला जिला प्रभारी बिनय सिंह, मानगो मंडल अध्यक्ष बिनोद राय, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय तिवारी, आजाद सिंह, बिहारी सिंह नील कमल शेखर और मानगो ट्रैफिक थाना के पुलिसकर्मियों का सहयोग रहा।
बीच रास्ते से भाग रहे थे बिना हेलमेट वाले लोग
इस दौरान कई ऐसे लोग भी दिखे जो अभियान चलते देख फाइन के डर से बीच रास्ते से ही व्हीकल मोडक़र भाग निकले। इनमें ज्यादातर युवक शामिल थे, हालांकि 40 साल से ज्यादा उम्र के लोग भी बिना हेलमेट के व्हीकल ड्राइव करते दिखे।