जमशेदपुर (ब्यूरो): हेलमेट पहनने को लेकर लगातार अवेयरनेस ड्राइव चलाया जाता है। इसी के तहत दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से &सेफ्टी फस्र्ट हेलमेट मस्ट&य कैंपेन संचालित हो रहा है। इसमें हर दिन अलग-अलग एक्टिविटीज के माध्यम से पब्लिक को हेलमेट पहनने के प्रति अवेयर किया जा रहा है। डीजे आईनेक्स्ट की इस पहल का आम लोग भी समर्थन कर रहे हैैं। कैंपेन के अंतर्गत तीसरे दिन भी चौक-चौराहों का रियलिटी चेक किया गया। जहां टू व्हीलर चलाने वालों को हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई गई। मंगलवार को गम्हरिया थाना के पास और मैरीन ड्राइव ऑटो क्लस्टर के पास ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से अभियान चलाया गया। इस दौरान बाइक राइडर्स को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलवाई गई। चौराहों पर ड्यूटी कर टै्रफिक पुलिस ने भी डीजे आईनेक्स्ट के इस प्रयास को सराहा।
बाइक राइडर्स ने नहीं पहना था हेलमेट
मरीन ड्राइव ऑटो क्लस्टर के पास अजीब नजारा देखने को मिला। यहां बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने हेलमेट लगा रखा था, लेकिन जो बाइक ड्राइव कर रहा था, उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था। पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने कहा कि वह स्टाफ है। पुलिस ने उसे हेलमेंट पहने की शपथ दिलाई। बाइक राइडर्स ने कहा कि वह आगे से जरूर हेलमेट पहनेगा और ट्रैफिक रूल्स का पालन करेगा।
बीच रोड पर ही बाइक मोड़ भागा
ट्रैफिक जांच को देख लोगों के भागने का सिलसिला तो हर जगह ही चलता रहता है। आज भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला। गम्हरिया थाना के पास पुलिस को देख एक व्यक्ति बीच सडक़ पर ही बाइक मोडक़र भाग निकले। बाइक की पिछली सीट पर एक महिला बैठी थी।
तीन लोग व्हीकल छोड़ भागे
अभियान के दौरान तीन ऐसे लोग भी मिले जो पुलिस को देख अपनी बाइक छोड़ भाग निकले। इनमें एक बिहार, एक झारखंड और एक बंगाल के रजिस्ट्रेशन नंबर की गाड़ी थी। इन तीनों व्हीकल के रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 16 एन-9872, डब्ल्यूबी56बी-4414 और जेएच 05 सीए - 2396 है। अब पुलिस को शक है कि कहीं ये चोरी की बाइक तो नहीं। बाद में पुलिस तीनों व्हीकल ऑटो से वहां से ले गई। पुलिस मामले की जांच करेगी।
कैंची से खोलता है लॉक
इस क्रम में एक व्यक्ति ऐसा मिला, जिसकी बाइक पूरी तरह जर्जर थी। उसकी बाइक की चाबी तक नहीं थी। पुलिस ने उसे रोका और चाबी मांगी तो उसने एक कैंची निकालकर दी और कहा कि चाबी नहीं है और वह इसी से लॉक खोलता और बंद करता है।