jamshedpur@inext.co.in
JAMSHEDPUR: दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के बाइकथॉन सीजन-10 में लेने आए साइकिल लवर्स के लक्की विनर को एवन साइकिल की तरफ से साइकिल उपहार के रूप में दी गई, वहीं फॉच्र्यून की ओर से 5 लीटर रिफाइंड ऑयल और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से वीआर बॉक्स गिफ्ट स्वरूप प्रदान किए गए। साथ ही अनमोल बिस्कुट की ओर से भी बाइकथॉन में गिफ्ट का वितरण किया गया। प्रतिभागी रूसी मोदी एक्सीलेंस सेंटर, बेल्डीह चर्च, लोयला स्कूल, जेएस तारापोर स्कूल धतकीडीह, गणेश पूजा मैदान कदमा, कदमा पुलिस स्टेशन, टाटा फुटबाल एकादमी, तलवार बिल्डिंग, जुस्को चौराहा होते हुए इसी रास्ते से वापस मोदी पार्क पहुंचे, जहां रैली समाप्त हुई।
स्पांसर्स जो रहे मौजूद
-फॉर्च्यून अडानी ग्रुप से-राजीव सिन्हा, भरत लाल, प्रभात कुमार, संदीप गोराई, युगल केडिया।
-एवन साइकिल से-धीरेंद्र जोशी, राजीव दुआ, विशेष दुआ, सुशांतो दास।
-मेधा डेयरी - शुरभि पवार, रविकुमार
-आरका जैन यूनीवर्सिटी - अमित श्रीवास्तव
-सस्ता सुंदर डाट कॉम- अभिषेक अग्रवाल और अकाश गिरि
-गैलेक्सी डेवलपर- शिव कुमार
-राधिका वृंदावन गार्डेन- अभय कुमार सिंह
-अनमोल बिस्कुट-अनंत मोहन्का और राज कुमार चौधरी
-इसके साथ ही अशोक मसाले, रालसन टायर्स, विद्यामंदिर क्लासेज, रेडियो सिटी, न्यूज-18 बिहार-झारांड और जेबरोनिक्स का सहयोग रहा।
लकी ड्रॉ के विनर्स
एवन साइकिल
सत्यम कुमार, अन्नू कुमारी जेठी, राहुल कुमार पांडेय, रश्मोनी महतो, भारत कुमार शेषवानी
फॉच्यून रिफाईन सोयाबीन ऑयल
अबु तलहा अदुल्लाह, नवीन कुमार, आशीष पासवान, अभय मुंडू, अभिषेक कुमार
वीआर बॉक्स
मो एहतेशाम, नंदू मार्डी, विक्की शर्मा, मनीष कुमार, निशा कुमारी